युवाओं को रोजगार उपलब्ध नहीं हो जाता, 5000 प्रति माह बेरोजगारी भता दिया जाये ….वरिंदर कपूर आम आदमी पार्टी के किसान सेल के नार्थ विंग प्रवक्ता वारिंदर कपूर ने कहा की आज रोजगार को लेकर युवाओं परेशान है

ज़ब तक युवाओं को रोजगार उपलब्ध नहीं हो जाता, 5000 प्रति माह बेरोजगारी भता दिया जाये ….वरिंदर कपूर आम आदमी पार्टी के किसान सेल के नार्थ विंग प्रवक्ता वारिंदर कपूर ने कहा की आज रोजगार को लेकर युवाओं परेशान है.माँ बाप भी अपने बच्चों के भविष्य को लेकर चिंतित है.सरकार की और से बच्चों को रोजगार की उम्मीदे समाप्त होने के पश्चात्, वह अपने बुढ़ापे के लिए रखी पूंजी को भी इस सोच के साथ की बच्चो की कुछ इनकम शुरू हो जायेगी,काम चल जायेगा और उनका परिवार बस जायगा,लगा चुके है.जो सरकारी सहयोग की कमी से और अर्थवयवस्था को लेकर सरकार की दिशाहीन नीतियाँ ने खाक बन चुकी है. कुछ युवाओं ने काम तो शुरू किया पर उत्पादन मार्किट मे कहा खाप्त होंगा की जानकारी की कमी होने के कारण उनकी पूंजी बर्बाद हो चुकी है. कपूर ने आज देश की अर्थव्यवस्था को लेकर मार्कीट मे जो परस्थिति बनी हुई है के लिए कांग्रेस और बीजेपी दोनों को बराबर की दोषी बताया है.उन्होंने कहा की दोनों की रोजगार और मार्किट को लेकर नीतियाँ दिशा हीन रही है. क्यू की नीतियाँ बनाते समय दोनों की नियत मे खोट रहा है. जो आज ये हालात के लिए जिम्मेवार रहे है . कपूर ने कहा की कोई भी सरकार अच्छी नीतियों के साथ ही सकारात्मक नतीजे दे सकती है पर आज तक की राजनीति केवल मात्र कुर्सी से चपकने तक ही सिमटी हुई रह गई है.युवाओं के भविष्य को लेकर अब सभी स्तर पर ईमानदारी से काम और कड़वे निर्णय भी लेने की जरुरत है और इसके लिए सरकारी स्तर पर हिम्मत दिखने का लोगो को इंतजार.ज़ब तक युवाओं को रोजगार उपलब्ध नहीं हो जाता, 5000 प्रति माह बेरोजगारी भता दिया जाये ….वरिंदर कपूर आम आदमी पार्टी के किसान सेल के नार्थ विंग प्रवक्ता वारिंदर कपूर ने कहा की आज रोजगार को लेकर युवाओं परेशान है.माँ बाप भी अपने बच्चों के भविष्य को लेकर चिंतित है.सरकार की और से बच्चों को रोजगार की उम्मीदे समाप्त होने के पश्चात्, वह अपने बुढ़ापे के लिए रखी पूंजी को भी इस सोच के साथ की बच्चो की कुछ इनकम शुरू हो जायेगी,काम चल जायेगा और उनका परिवार बस जायगा,लगा चुके है.जो सरकारी सहयोग की कमी से और अर्थवयवस्था को लेकर सरकार की दिशाहीन नीतियाँ ने खाक बन चुकी है. कुछ युवाओं ने काम तो शुरू किया पर उत्पादन मार्किट मे कहा खाप्त होंगा की जानकारी की कमी होने के कारण उनकी पूंजी बर्बाद हो चुकी है. कपूर ने आज देश की अर्थव्यवस्था को लेकर मार्कीट मे जो परस्थिति बनी हुई है के लिए कांग्रेस और बीजेपी दोनों को बराबर की दोषी बताया है.उन्होंने कहा की दोनों की रोजगार और मार्किट को लेकर नीतियाँ दिशा हीन रही है. क्यू की नीतियाँ बनाते समय दोनों की नियत मे खोट रहा है. जो आज ये हालात के लिए जिम्मेवार रहे है . कपूर ने कहा की कोई भी सरकार अच्छी नीतियों के साथ ही सकारात्मक नतीजे दे सकती है पर आज तक की राजनीति केवल मात्र कुर्सी से चपकने तक ही सिमटी हुई रह गई है.युवाओं के भविष्य को लेकर अब सभी स्तर पर ईमानदारी से काम और कड़वे निर्णय भी लेने की जरुरत है और इसके लिए सरकारी स्तर पर हिम्मत दिखने का लोगो को इंतजार.