ये मल्टीबैगर स्टॉक कुछ दिन पहले तक भर रहे थे उड़ान, एक रिपोर्ट ने आसमान से जमीन पर पटक दिया

Hindustan Hindi News


ऐप पर पढ़ें

अमेरिकी इनवेस्टमेंट रिसर्च फर्म और शॉर्ट सेलर हिंडनबर्ग की एक रिपोर्ट ने घरेलू शेयर मार्केट में भूचाल ला दिया। अडानी ग्रुप की कंपनियों को लेकर आई इस  हिंडनबर्ग की इस रिपोर्ट से कभी मालामाल करने वाले शेयर दो दिन में ही अपने निवेशकों को कंगाल कर दिया। इसमें अबुंजा सीमेंट से लेकर अडानी टोटल गैस जैसे स्टॉक्स हैं।

गिरावट की आंधी में शुक्रवार को ही अडानी ग्रीन एनर्जी के शेयर 20 पर्सेंट लुढ़क गए। अडानी ट्रांसमिशन भी 20 पर्सेंट का गोता लगाकर 2014.20 रुपये पर आ गया। अडानी टोटल गैस (Adani Total Gas) के शेयर भी शुक्रवार को 20 पर्सेंट लुढ़ककर 2,928 रुपये पर आ गए। अंबुजा सीमेंट्स के शेयर 16 पर्सेंट से ज्यादा की गिरावट के साथ 383.50 रुपये के स्तर पर आ गए। अडानी पोर्ट 16 भी 16 फीसद से अधिक लुढ़क गया। एक दिन की इस भारी गिरावट से कभी इस स्टॉक से मालामाल हुए निवेशकों की पूंजी में सेंध लग गई।

यह भी पढ़ें: गौतम अडानी इस साल दौलत गंवाने में नंबर वन, अबतक 227,385 करोड़ का झटका, अंबानी भी तीसरे स्थान पर

हिंडनबर्ग की रिपोर्ट से पहले तक ये स्टॉक अपने निवेशकों को मालामाल कर रहे थे। अब हफ्ते ही नहीं बल्कि एक साल के निचले स्तर के करीब आ गए हैं। आइए जानें इन स्टॉक्स का 52 हफ्ते का उच्च और निम्न..

  • अडानी इंटरप्राइजेज के शेयर एनएसई पर 21 दिसंबर 2022 को 52 हफ्ते के हाई 4190 रुपये पर पहुंच गए थे। इसका 52 हफ्ते का लो 24 फरवरी 2022 को 1528.80 रुपये था।
  • अडानी गैस अभी 23 जनवरी 2023 को ही 4000 रुपये पर पहुंचकर 52 हफ्ते का नया हाई बनाया था। इसका 52 हफ्ते को लो 28 फरवरी 2022 को 1510.30 रुपये था। 

यह भी पढ़ें: अडानी समूह पर Hindenburg की रिपोर्ट से सहमे बैंक? कर्ज पर SBI ने कही ये बात

  • अडानी ट्रांसमिशन भी 16 सितंबर 2022 को 4236.75 रुपये पर पहुंच कर 52 हफ्ते के हाई पर था। इसका लो 22 फरवरी 2022 को 1810.10 रुपये था।
  • अंबुजा सीमेंट भी 9 दिसंबर 2022 को 598 रुपये पर था। यह इसका 52 हफ्ते का हाई है और 8 मार्च 2022 को यह स्टॉक 274 रुपये पर थ, जो 52 हफ्ते का लो है।

(डिस्‍क्‍लेमर: विशेषज्ञों द्वारा दी गई सिफारिशें, सुझाव, विचार और राय उनके अपने हैं, लाइव हिन्दुस्तान के नहीं। यहां सिर्फ शेयर के परफॉर्मेंस की जानकारी दी गई है, यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है और निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।)

 



.