रविवार 19 सितंबर से रादौर में आयोजित होने वाला प्रसिद्ध व ऐतिहासिक जाहरवीर गोगा माडी मेला शुरू हो रहा है।

रादौर, 18 सितंबर(Nirmal Sandhu)रविवार 19 सितंबर से रादौर में आयोजित होने वाला प्रसिद्ध व ऐतिहासिक जाहरवीर गोगा माडी मेला शुरू हो रहा है। लेकिन अभी तक प्रशासन की ओर से मेले के आयोजन को लेकर कोई मंजूरी नहीं दी गई है। लेकिन इसके बावजूद शनिवार की देर शाम को मेले के आयोजन को लेकर पवित्र छड़ी निशान को श्रद्धालुओं की ओर से जाहरवीर गोगा माडी की मजार पर लाया गया। जिसके बाद रविवार से मेला शुरू हो जाएगा। हालांकि मेले के आयोजन को लेकर अभी तक कोई दुकान नहीं लगी है। इसके बावजूद लोग रविवार से जाहरवीर गोगा माडी की मजार पर प्रसाद चढ़ाने पहुंच रहें है। प्रशासन की ओर से अभी तक मेले के आयोजन को लेकर कोई मंजूरी न दिए जाने से लोगों में भारी रोष है। लोगों का कहना है कि अब लंबे समय से रादौर क्षेत्र में महामारी का कोई भी मामला सामने नहीं आया है। ऐसे में प्रशासन को मेले के आयोजन की अनुमति देनी चाहिए थी। उल्लेखनीय है कि नगरपालिका में 3 सितंबर को आयोजित हुई पार्षदों की बैठक में भी सभी पार्षदों ने प्रस्ताव पास कर एसडीएम के माध्यम से जिला उपायुक्त के पास भेजा था। जिसमें रादौर में 8 दिवसीय मेला नगरपालिका की ओर से आयोजित किए जाने की अनुमति मांगी गई थी। लेकिन 15 दिन बीत जाने के बावजूद अभी तक प्रशासन की ओर से मेले के आयोजन को लेकर कोई निर्णय नहीं लिया गया है। पिछले वर्ष महामारी के प्रकोप के चलते मेले का आयोजन नहीं हुआ था। उस समय भी भारी संख्या में श्रद्धालुओं ने केवल मजार पर प्रसाद चढ़ाकर मन्नत मांगी थी। कुछ दुकानें भी लगी थी। जिन्हें बाद में पुलिस ने मौके से खदेड़ दिया था। अबकी बार अभी तक मेले के आयोजन को लेकर असमंजस की स्थिति बनी हुई है। श्रद्धालु असमंजस में है कि मेले का आयोजन होगा या नहीं।
मेला आयोजित न होने से नगरपालिका को हो रहा है लाखों का नुकसान- लगभग 400 वर्ष पुराने रादौर मेले से नगरपालिका को हर वर्ष 15 से 20 लाख रुपये की आय होती है। पिछले वर्ष मेले का आयोजन नहीं हुआ तो नपा को भारी नुकसान हुआ। इस वर्ष भी तीसरी लहर आने की आशंकाओं के चलते मेले का आयोजन खटाई में पड़ता नजर आ रहा है। इस बार भी नपा को लाखों का नुकसान होगा। शहर के सभी पार्षद मेला आयोजित होने के हक में है। मेले के आयोजन को लेकर पार्षद व भाजपा नेता भगवतदयाल कटारिया के नेतृत्व में स्थानीय पार्षद एसडीएम रादौर सुरेंद्रपाल से मिले थे। एसडीएम की ओर से पार्षदों को मेला आयोजित किए जाने का आश्वासन भी मिला था। जिसके बाद मेले के आयोजन को लेकर जिला उपायुक्त को निर्णय लेना था। लेकिन अभी तक जिला उपायुक्त की ओर से कोई निर्णय नहीं लिया गया है।
सोमवार तक लिया जाएगा निर्णय- इस बारे एसडीएम रादौर सुरेंद्रपाल ने बताया कि मेले के आयोजन को लेकर वह सोमवार को जिला उपायुक्त से मिलेंगे। जिसके बाद मेले के आयोजन को लेकर निर्णय लिया जाएगा।

रादौर – रादौर में स्थित जाहरवीर गोगा माडी की मजार।
रादौर – रादौर में स्थित जाहरवीर गोगा माडी की मजार।
रादौर – रादौर में मेले के आयोजन को लेकर पवित्र छडी निशान को लेकर जाते श्रद्वालु।