रादौर, 10 अक्टूबर(NIRMALSandhu): रादौर के कॉलेज रोड पर चल रही श्री महावीर रामलीला क्लब में शनिवार को सीता हरण का दृश्य दिखाया गया। जिसमें राम लक्ष्मण चित्रकूट से निकलकर वनों की ओर आगे बढ़ते हैं। जहां उनकी भेंट जटायु से होती हैं। जटायु उनको पंचवटी का रास्ता बताता है। पंचवटी में रहते हुए वहां पर स्वरूपनखा का आगमन होता है जो कि राम लक्ष्मण के सामने शादी का प्रस्ताव रखती हैं। जिसे राम लक्ष्मण मना कर देते है और उसकी नाक व बाल काट देते है। तब वह रावण के पास अपनी मदद के लिए जाती है। रावण धोखे से पंचवटी से राम लक्ष्मण की गैरमौजूदगी में सीता का हरण कर लेता है। जब राम लक्ष्मण वापिस आते है तो सीता को पंचवटी में ना पाकर बहुत दुखी होते हैं। इस अवसर पर क्लब के प्रधान सुशील कुमार, वीरेंद्र नामदेव, ओम प्रकाश, सुभाष, त्रिलोक चंद, बनारसी दास, देशराज नामदेव, संजय नामदेव व क्लब के अन्य सदस्य मौजूद रहे।
रादौर – रादौर के कॉलेज रोड पर चल रही रामलीला में सीता हरण का मंचन करते कलाकार।