दिवंगत पार्षद की पत्नी सरिता कालड़ा ने भरा नामांकन
राज्य निर्वाचन आयोग हरियाणा द्वारा करनाल नगर निगम वार्ड नम्बर-7 के उपचुनाव को मद्देनजर रखते हुए संबंधित क्षेत्र में 2 व 3 अक्तूबर को शराब की बिक्री पर पूर्णत: प्रतिबंध लगाया गया है ताकि चुनाव स्वतंत्र, निष्पक्ष व शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न करवाया जा सके। उपचुनाव के लिए मतदान 3 अक्तूबर को होगा और इसी दिन मतदान की समाप्ति के बाद मतदान केन्द्रों पर ही मतों की गणना का कार्य किया जाएगा और इसके तुरंत बाद परिणाम की घोषणा कर दी जाएगी। उपचुनाव के दृष्टिगत 3 अक्तूबर को मतदान के दिन सार्वजनिक अवकाश रहेगा ताकि मतदाता अपने मतदान का प्रयोग कर सके।
नगर निगम के वार्ड नंबर 7 के उप चुनाव के लिए भाजपा उम्मीदवार सरिता कालड़ा ने नामांकन दाखिल किया। इसके लिए सभी कार्यकर्ताओं को पहले सरिता के घर वार्ड 7 में इक_ा किया गया। सभी जिला भाजपा कार्यालय में गए। जिला कार्यालय से जिला परिषद के कार्यालय पहुंचकर नामांकन दाखिल कराया। कल रात 8 बजे भाजपा ने पार्टी के जिला कार्यालय में बैठक करके सुदर्शन कालड़ा की पत्नी को ही चुनाव लड़वाने का ऐलान किया था। सरिता कालड़ा पहले भी एक बार पार्षद रह चुकी हैं। जबकि सुदर्शन कालड़ा लगातार तीन बार पार्षद रहे हैं। इस चुनाव के लिए नामांकन पत्र 22 सितंबर तक भरे जाएंगे।
नामांकन भरने का समय सुबह 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक का रहेगा। 24 सितंबर को सुबह 11.30 बजे से नामांकन की जांच की जाएगी। 25 सितंबर को सुबह 11 बजे से सायं 3 बजे तक नामांकन वापस लिए जा सकेंगे।
स्मरण रहे कि शहर के वार्ड 7 के पार्षद सुदर्शन कालड़ा को मई में कोरोना संक्रमण हो गया था। कुछ दिनों के बाद वे इससे ठीक हुए तो सिर में दर्द अत्याधिक रहने लगा था। इसके बाद उन्हें मोहाला के फोर्टिस में ले जाया गया था। जहां पर डॉक्टरों ने उन्हें डायग्नोज में ब्लैक फंगस की बीमारी बताई। इलाज के दौरान की मई में मौत हो गई थी।नामांकन भरने का समय सुबह 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक का रहेगा। 24 सितंबर को सुबह 11.30 बजे से नामांकन की जांच की जाएगी। 25 सितंबर को सुबह 11 बजे से सायं 3 बजे तक नामांकन वापस लिए जा सकेंगे।
स्मरण रहे कि शहर के वार्ड 7 के पार्षद सुदर्शन कालड़ा को मई में कोरोना संक्रमण हो गया था। कुछ दिनों के बाद वे इससे ठीक हुए तो सिर में दर्द अत्याधिक रहने लगा था। इसके बाद उन्हें मोहाला के फोर्टिस में ले जाया गया था। जहां पर डॉक्टरों ने उन्हें डायग्नोज में ब्लैक फंगस की बीमारी बताई। इलाज के दौरान की मई में मौत हो गई थी।