राठौर के गांव खेड़की ब्राह्मणा तह रादौर में फिरनी के अंदर में अवैध कब्जा

गांव खेड़की ब्राह्मणा तह रादौर में फिरनी के अंदर बाहर दोनो तरफ कुर्डी ,गलियों,नालियों पर गोबर,पशुओं के खूंटे, बुग्गी,अवैध सीमेंट की टंकियां,लकड़ियों के गट्ठे,कृषि यंत्र ,पंचायत भवनों में नाजायज कब्जे और गंदगी की स्तिथि क्यों की त्यों बनी हुए है।

कल ग्राम सचिव को मैने हर गली,सरकारी भूमि फिरनी पर पड़ी गंदगी को उनके साथ घूमकर दिखाया और हटाने के लिए आग्रह किया किंतु ग्राम सचिव ने कोई कार्यवाही नही की जिसका परमान ये कुछ सलंगन फोटो हैं ।

ये महाशय पिछले एक साल से अधिक समय से झूठी एटीआर रिपोर्ट बनाकर गांव वालों और उच्च अधिकारियों की आंखों में धूल झौंक रहे हैं ।

आपसे अनुरोध है की मेरी शिकायत का निवारण करते हुए हमारे गांव को इस समस्या से स्थाई निजात दिलाने की कृपया करें ।