रात को बकाना-चमरोड़ी सड़क मार्ग पर 6 फुट गड्ढे में गिरकर युवक की मौत

  • रादौर, : शनिवार की रात को बकाना-चमरोड़ी सड़क मार्ग पर एक बाइक चालक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे लगभग 6 फुट गड्ढे में गिर कर गंभीर रूप से घायल हो गया।
  • SEE MORE:
  • KARNAL-दोनों ले रहे हैं डेरा सच्चा सौदा का समर्थन; पंजाब के सीएम चन्नी का दावा
  • Karnal:युवती को बदनाम करने के आरोप में एक युवक को मुंह काला करने की सजा सुनाई।
  • बाद में गंभीर रूप से घायल युवक की मौत हो गई। सुबह आसपास के लोगों ने युवक को सड़क किनारे गड्ढे में पड़े देख मामले की सूचना रादौर पुलिस को दी।
  • पुलिस ने मौके पर पहुंचकर युवक की शिनाख्त की और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। जानकारी के अनुसार गांव अमलौहा निवासी अंशुल बसातिया (21) शनिवार की रात को बाइक से अपने घर अमलौहा जा रहा था।
  • तभी बकाना-चमरोडी सड़क मार्ग पर वह अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे 6 फुट गहरे गड्ढे में गिर कर गंभीर रूप से घायल हो गया। सुनसान सड़क मार्ग पर रातभर घायल अंशुल गड्ढे में पड़ा रहा। जिस कारण उसकी मौत हो गई।
  • मृतक अंशुल गांव अमलौहा निवासी रामपाल का इकलौता बेटा था। इकलौते बेटे की मौत से उसके पिता रामपाल पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। बेटे का शव देखकर उसके पिता की आंखों से आंसू थमने का नाम नहीं ले रहे है।
  • मानो एक पिता की बेटे के निधन से पूरी दुनिया ही उजड़ गई हो। मृतक अंशुल गांव नाचरौन में मुर्गी फार्म चलाता था। उसके निधन से गांव व क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ पड़ी है।

 

रादौर – मृतक अंशुल बसातिया का फाईल फोटो।

रादौर – दुर्घटना के बाद बकाना-चमरोड़ी सड़क मार्ग पर गड्ढे में पड़ी मृतक अंशुल की बाइक।