राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित तंवर ने बताया की एससी खाप समाज के अंदर प्रतिदिन बढ़ रही अत्याचार और शोषण की घटनाओं पर रोक लगाने के लिए सरकार के साथ तालमेल बिना मिलाकर अपने समाज को प्रत्येक स्तर पर मजबूत करने का काम करेगी नवनियुक्त जिला अध्यक्ष कैथल नरेश डांडा जी ने बताया

देख़े तस्वीऱे 🙁 NIRMAL Sandhu)दिनांक 23/09/21
✍️करनाल में साथियों के साथ एक मीटिंग हुई जिसकी अध्यक्षता एससी खाप के राष्ट्रीय अध्यक्ष (अमित तंवर) के द्वारा की गई,जिसमें #कैथल जिले के साथियों को एससी खाप में पदाधिकारी नियुक्त किया गया, नरेश डांडा जी को जिला अध्यक्ष कैथल, ओमपाल जी को कैथल जिले का युवा जिला अध्यक्ष,राम निवास बामनिया जिला उपाध्यक्ष, सुभाष डांडा जी को कैथल, #कुरुक्षेत्र, #करनाल जिलों का जोन प्रभारी,सूरज जी को कैथल, कुरुक्षेत्र ,करनाल जिलों का जॉन युवा अध्यक्ष नियुक्त किया, राम सिंह जी को करनाल जिले का जिला अध्यक्ष के पद की जिम्मेवारी दी गई,सभी साथियों ने परण लिया कि समाज के अंदर शिक्षा के प्रचार-प्रसार को बढ़ावा देंगे आर्थिक स्तर को बढ़ाने के लिए स्वरोजगार की नीतियों को समाज के लोगों के बीच में लेकर जाएंगे समाज को शिक्षित करने के साथ-साथ समाज को नशे से मुक्त कराने के लिए भी जागरूकता अभियान चलाएंगे समाज में परस्पर भाईचारा बना रहे इसके लिए निरंतर सभी पदाधिकारी समाज को संगठित करते हुए डॉ बाबा साहब भीमराव अंबेडकर के सपनों को पूरा करने के लिए अपने समाज को मजबूत शिक्षित करने की दिशा में अग्रसर रहेंगे और समय-समय पर गांव के अंदर पुस्तकालय खोलकर बच्चों को शिक्षा की तरफ लेकर जाने के लिए कार्यरत रहेंगे ऐसी खाप महापंचायत समाज को जोड़ने के लिए एक ऐसा मंच है जिसमें सभी एससी समाज की जातियों को इकट्ठा करके जातियों को खत्म करने की तरफ एक मजबूत पहल की जा रही है राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित तंवर ने बताया की एससी खाप समाज के अंदर प्रतिदिन बढ़ रही अत्याचार और शोषण की घटनाओं पर रोक लगाने के लिए सरकार के साथ तालमेल बिना मिलाकर अपने समाज को प्रत्येक स्तर पर मजबूत करने का काम करेगी नवनियुक्त जिला अध्यक्ष कैथल नरेश डांडा जी ने बताया की एससी खाप एक ऐसा मंच है जो समाज में परस्पर भाईचारे को कायम करते हुए सौहार्द की भावना और देश को मजबूत बनाने के लिए कार्य करेगी.
फ़ोटो कैप्शन :