राष्ट्रीय मतदान दिवस पर एक गोष्ठी का आयोजन

इन्द्री

विजय काम्बोज

 

शहीद उधम सिंह राजकीय महाविद्यालय मटक माजरी इंद्री करनाल में 7 हरियाणा बटालियन एनसीसी करनाल के कमांडिंग ऑफीसर कर्नल नरेश आर्य के दिशा निर्देश में राष्ट्रीय मतदान दिवस पर एक गोष्ठी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय के कार्यकारी प्राचार्य डॉ सुरेंद्र कुमार ने की। डॉ सुरेंद्र ने विद्यार्थियों को मतदाता के अधिकारों एवं दायित्व से अवगत कराया।




सशक्त लोकतंत्र के लिए चुनावी भागीदारी बहुत ही महत्वपूर्ण

इस अवसर पर मुख्य वक्ता राजनीतिक विभाग से डॉ अनिल कुमारी ने विद्यार्थियों को भारतीय मत प्रणाली के विभिन्न पहलुओं से अवगत करवाया। उन्होंने कहा कि एक सशक्त लोकतंत्र के लिए चुनावी भागीदारी बहुत ही महत्वपूर्ण है। इस अवसर पर एनसीसी अधिकारी लेफ्टिनेंट रणबीर सिंह ने कैडेट्स को संबोधित करते हुए कहा कि हमें अपने मत का प्रयोग जाति, पंथ, भाषा, प्रांत के शुद्र विचार को छोड़कर राष्ट् प्रथम की भावना को ध्यान में रखकर करना चाहिए।





इस अवसर पर पंडित चिरंजी लाल महाविद्यालय करनाल से प्रोफेसर राजेश रांझा, डॉ रमेश, डॉ प्रदीप, डॉ मंजू, डॉ निर्मल, डॉ डिंपल, डॉ नरेश, डॉ कुलदीप, डॉ संदीप, डॉ सोनिया, डॉ हरीश विशेष रूप से मौजूद रहे।