लूटी गई नगदी, मोबाइल फोन व वारदात मे प्रयोग किया

हथियार के बल पर मारपीट कर पैसे व मोबाइल फोन छिनने की वारदात को अंजाम देने वाले दो युवक काबू , वारदात मे प्रयोग बाइक बरामद।
पानीपत, 30 सितम्बर (बोबी दुआ) : सीआईए-टू प्रभारी इंस्पेक्टर वीरेन्द्र ने बताया कि बुधवार को सीआईए-टू पुलिस की एक टीम गस्त के दौरान थाना इसराना क्षेत्र के अंतर्गत गांव शाहपुर के नजदीक मौजूद थी। टीम को गुप्त सुचना मिली की लाखु बुआना अड्डे पर संदिग्ध किस्म के दो युवक एक बाइक पर सवार होकर किसी अपराधिक वारदात को अंजाम देने की फिराक मे घुम रहे है। पुलिस टीम द्वारा तुरंत मौके पर दंबिश दे बाइक सवार दोनों आरोपित युवकों को काबू कर पुछताछ की तो युवको ने अपनी पहचान अजय उर्फ राजू पुत्र सुरेस व अजय उर्फ हैंगा पुत्र वेद प्रकाश निवासी बुआना लाखु पानीपत के रुप मे बताई। शक के आधार पर पुलिस टीम ने गहनता से पुछताछ की तो आरोपित ने बीते गुरुवार की सायं बुआना लाखु निवासी प्रवीन के खेत मे उसके नौकर को पीटकर हथियार के बल पर पैसे व मोबाइल फोन छिनने की वारदात को अंजाम देने बारे स्वीकारा।
इंस्पेक्टर वीरेन्द्र ने बताया लूटी गई नगदी, मोबाइल फोन व वारदात मे प्रयोग किया अवैध देशी पिस्तोल बरामद करने के लिए गिरफ्तार दोनों आरोपितो को माननीय न्यायालय मे पेश कर 1 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया।
पैसे व मोबाइल फोन छिनने की उक्त वारदात बारे थाना इसराना मे दीपक निवासी शक्ति नगर पानीपत की शिकायत पर मुकदमा दर्ज है। दीपक ने थाना इसराना पुलिस को दी शिकायत मे बताया था कि वह गांव बुआना लाखु मे प्रवीन पुत्र रामपाल के खेत मे मजदूरी का काम करता है। 23 सितम्बर की सायं करीब साढ़े 7 बजे वह खेत मे कोठड़े पर था। इसी दौरान दो युवक एक बाइक पर सवार होकर आये। युवक उसके साथ मारपीट कर अवैध देशी पिस्तोल के बल पर उसका मोबाइल फोन व 3500 रुपये छीन कर फरार हो गये।