वकीलों क़े लिऐ टोल टेक्स् फ्री हो और आर्थिक सुरक्षा का पेकज जारी हो….. वरिँदेर कपूर। ……….

वकीलों क़े लिऐ टोल टेक्स् फ्री हो और आर्थिक सुरक्षा का पेकज जारी हो….. वरिँदेर कपूर। ……………..अखिल भारतीय संयुक्त अधिवक्ता मच क़े जिला प्रधान वरिँदेर कपूर ने पत्रकारो क़ो सूचित करते बताया की वकीलों के वर्तमान मे कमजोर आर्थिक सुरक्षा और अन्य जरूरी मांगो क़ो लेकर मँच क़े प्रधान श्री चंद्र कुमार वलेजा क़े माध्यम से एक माँग पत्र कानून मन्त्री और बार कौंसिल ऑफ इंडिया क़ो भेजा गया हे. जिस मे वकीलों की आर्थिक सुरक्षा, सरकारी खर्चे पर बीमा और मेडिकल पॉलिसी लागू हो और वकील क्यू की लोगो क़ो न्याय दिलाने क़ो दिन रात मेहनत करते रेह्ते हे और न्याय व्यवस्था क़े मेह्तव पूर्ण अंग भी हे. इसी लिऐ उनको न्यालायाय क़े अधिकारी भी पुकारा जाता हे. और क्लाइंट की तरफ से उचित फीस भी मिलने क़ो लेकर मोलभाव का सामना करना पड़ रहा हे. इसी लिऐ वकील आर्थिक रूप से सुदृढ़ नहीं रहा. क्लाइंट जब काम हो जाता हे तौ रही फीस भी देने क़ो आना कानी करने लगा हे. इस लिऐ अखिल भारतीय़े संयुक्त अधिवक्ता मँच वकीलों क़े हित की लड़ाई क़ो गठित किया गया हे. और य़े मँच दिन रात वकीलों क़े कल्याण क़ो लेकर बार कौंसिल ऑफ इंडिया से और कानून मन्त्री क़ो जरूरी मांगो क़ो लेकर ज्ञापन दे चूका हे. और हाल ही मे मँच ने केन्द्रीय मन्त्री नितिन गत्करी जी क़ो ज्ञापन दे कर वकीलों क़ो टोल टेक्स फ्री को पास जारी करने की मांग कर चूका हे. जिला प्रधान वरिँदेर कपूर ने कहा की वकीलों के व्यक्तिगत और कार्यस्थान पर सुरक्षा को मँच किसी प्रकार की कसर नहीं छोड़ने वाला. जल्द अम्बाला जिला क़े वकीलों से मिल.कर भावी रूप रेखा बनाई जाएगी.