मुख्यमंत्री ने वाल्मीकि समाज को दी मनोहर सौगात: सुभाष चन्द्र
करनाल: सेक्टर 16 में वाल्मीकि समुदाय के लिए मुख्यमंत्री मनोहर लाल की घोषणा की प्रगति का जायजा लेने के लिए स्वच्छ भारत मिशन हरियाणा के वाईस चेयरमैन सुभाष चन्द्र ने शनिवार को प्रोजेक्ट स्थल का दौरा किया। सैक्टर 16 में वाल्मीकि समाज के लोगों को 237 के लगभग प्लाट दिए गए थे जिनमे अब निर्माण कार्य शुरू हो चुका है। लोगों ने यहां पर बैंक लोन व अन्य सुविधाओं को लेकर स्वच्छ भारत मिशन के कार्यकारी वाईस चेयरमैन सुभाष चन्द्र को अपनी समस्या बताई।
सुभाष चन्द्र ने हुड्डा, निगम व बैंक के अधिकारियों को मौके पर ही बुलाकर दिशा निर्देश दिए और जल्द इन समस्याओं का समाधान करने को कहा। उन्होंने पाया कि वहां दिए गए प्लाटों में से कई प्लाटों की निशानदेही नहीं हुई है और कई प्लाटों का लोन स्वीकार नहीं हुआ। इस पर उन्होंने हुड्डा और बैंक अधिकारियों से जवाब तलब किया तो अधिकारियों ने आश्वासन दिया कि हम जल्द ही इन कमियों को दूर करेंगे और जल्द से जल्द सभी प्लाट धारकों को यह सुविधा प्रदान करेंगे।
इससे पूर्व सुभाष चन्द्र का सेक्टर में पहुंचने पर रामजी लाल, हरिओम, रणधीर, अमरजीत, सतबीर, ओमपाल, हजारी लाल शास्त्री, संदीप, जय नारायण व मोनू सहित अन्य लोगों ने फूलमालाओं से स्वागत किया और उनकी समस्याओं के समाधान के लिए उन्हें धन्यवाद दिया।