विद्युत आपुर्ति रहेगी बाधित
राजसमन्द 20 सितम्बर। 132/33 के.वी. जी.एस.एस. कांकरोली पर आववयक रखरखाव होने के कारण इससे सम्बन्धित 33 के.वी. मोही लाईन से जुड़े जी.एस.एस. पांडोलाई, मोही व राज्यावास से सम्बन्धित सभी फीडरों की विद्याुत आपूर्ति प्रातः 9 बजे से मध्याह्न 12 बजे तक बाधित रहेगी।
यह जानकारी अविविनिलि कांकरोली के सहायक अभियंता (पवस) एम.के.रेगर ने दी।
——
हिंदी पखवाडा के तहत् संगोष्ठि सम्पंन
युवा रचनात्मक गतिविधियों की समीक्षा
राजसमन्द 20 सितम्बर। हिंदी दुनिया की बोलने वाली सबसे बडी भाषा है, हमारी जिम्मेदारी बनती है कि हम अपनी मातृभाषा के प्रति अपना प्यार और सम्मान दर्6ाायें । ये उद्गार आज नेहरू युवा केन्द्र संगठन,नई दिल्ली के शासी निकाय सदस्य राजेन्द्र कुमार सेन ने नेहरू युवा केन्द्र सभागार में राष्ट्रीय युवा स्वंयसेवकों की बैठक में हिंदी पखवाडा के तहत् आहुत संगोष्ठि की अध्यक्षता करते हुए व्यक्त किये ।
उन्होने कहा कि हम लोगों को इस भाषा का ज्यादा से ज्यादा x
विद्युत आपुर्ति रहेगी बाधित
राजसमन्द 20 सितम्बर। 132/33 के.वी. जी.एस.एस. कांकरोली पर आववयक रखरखाव होने के कारण इससे सम्बन्धित 33 के.वी. मोही लाईन से जुड़े जी.एस.एस. पांडोलाई, मोही व राज्यावास से सम्बन्धित सभी फीडरों की विद्याुत आपूर्ति प्रातः 9 बजे से मध्याह्न 12 बजे तक बाधित रहेगी।
यह जानकारी अविविनिलि कांकरोली के सहायक अभियंता (पवस) एम.के.रेगर ने दी।
——
हिंदी पखवाडा के तहत् संगोष्ठि सम्पंन
युवा रचनात्मक गतिविधियों की समीक्षा
राजसमन्द 20 सितम्बर। हिंदी दुनिया की बोलने वाली सबसे बडी भाषा है, हमारी जिम्मेदारी बनती है कि हम अपनी मातृभाषा के प्रति अपना प्यार और सम्मान दर्6ाायें । ये उद्गार आज नेहरू युवा केन्द्र संगठन,नई दिल्ली के शासी निकाय सदस्य राजेन्द्र कुमार सेन ने नेहरू युवा केन्द्र सभागार में राष्ट्रीय युवा स्वंयसेवकों की बैठक में हिंदी पखवाडा के तहत् आहुत संगोष्ठि की अध्यक्षता करते हुए व्यक्त किये ।
उन्होने कहा कि हम लोगों को इस भाषा का ज्यादा से ज्यादा उपयोग के लिये प्रेरित करे साथ ही हिंदी भाषा के उत्थान एवं उसका सम्मान दिलाने के लिये कार्य करे। उन्होनें बोलचाल और लिखते वक्त हिंदी का इस्तेमाल ज्यादा से ज्यादा करे ताकि हम एक भाषा के माध्यम से राष्ट्र को एकता के सूतर्् में पिरो सके । उन्होनें इस अवसर पर केन्द्र द्वारा संचालित युवा रचनात्मक गतिविधियों पर राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवकों से चर्चा कर समीक्षा की ।
केन्द्र के जिला युवा अधिकारी पवन घोसलिया ने स्वागत करते हुए जिले के सक्रिय युवा मण्डलों एवं स्वंयसेवकों द्वारा कोविड-19 के दौरान किये गये जन जागरूकता गतिविधियों के बारे में जानकारी प्रदान की ।
इस अवसर पर केन्द्र के लेखा एवं कार्यक्रम सहायक हनवंत सिंह चौहान, प्र6ाासनिक सहायक रामे6वरदयाल शर्मा, राष्ट्रीय युवा अवार्डी शंकरलाल गाडरी सहित राष्ट्रीय युवा स्वंयसेवक उपस्थित थे ।
——