विधायक रावत ने कहा मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की मंशा है कि गाँव का गरीब, किसान, मजदूर, श्रमिक, किसी राजकीय कार्य के लिए खण्ड स्तरीय दफ्तरों के चक्कर नहीं काटे।

प्रेस नोट 20 सितम्बर 2021,सोमवार

भीम विधायक रावत ने ली खण्ड स्तरीय निष्पादन समिति की बैठक

आमजन को मिले राहत,

मुक्तिधाम को लेकर एक्शन प्लान बनाकर करें काम

-विधायक सुदर्शन सिंह रावत

राजसमन्द 20 सितम्बर। भीम विधायक सुदर्शन सिंह रावत ने आज सोमवार को राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय भीम में खण्ड स्तरीय निष्पादन समिति की बैठक ली। बैठक में प्रदेश सरकार द्वारा आयोजित किये जाने वाले प्रशासन गाँवों के संग अभियान को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए।


[contact-form][contact-field label=”Name” type=”name” required=”true” /][contact-field label=”Email” type=”email” required=”true” /][contact-field label=”Website” type=”url” /][contact-field label=”Message” type=”textarea” /][/contact-form]

विधायक रावत ने कहा मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की मंशा है कि गाँव का गरीब, किसान, मजदूर, श्रमिक, किसी राजकीय कार्य के लिए खण्ड स्तरीय दफ्तरों के चक्कर नहीं काटे। उनके राजकीय कार्य सरकार के विभिन्न विभागों से जुडी सेवाओं को लेकर उनके परिवादों का निस्तारण हाथों हाथ हो जिससे कि आम जन को राहत महसूस हो।

विधायक सुदर्शन सिंह रावत ने उपखण्ड अधिकारी उम्मेद सिंह को निर्दश दिए कि उनके निर्देशन में सभी विभाग के अधिकारी निर्धारित शिविरों से तीन दिन पूर्व जाकर वहां के आमजन से प्रत्येक विभागवार व्यक्तिगत एवं सार्वजनिक समस्याओं को लेकर परिवाद ले। उनके परिक्षण उपरान्त शिविर के दिन सभी का निस्तारण हो। उन्होंने कहा कि हम प्रयास कर रहे है कि ं सरकार आम जन के कार्य सरलता और सहजता से करें ।

विधायक रावत ने कहा कि प्रशासन गाँवों के संग अभियान को लेकर किसी भी स्तर पर लापरवाही ना बरतें उन्होंने इस अभियान को लेकर गम्भीरता से लेकर कार्य करें । इस अवसर पर स्थानीय अधिकारी कार्मिक मौजूद थे।