वैश्य समाज के नेताओं के साथ बदसलूकी बर्दाश्त नहीं करेगा समाज- मोहित बंसल

वैश्य समाज के नेताओं के साथ बदसलूकी बर्दाश्त नहीं करेगा समाज- मोहित बंसल

नरवाना, 5 अक्तूबर किसान आंदोलन की आड़ में असामाजिक तत्वों द्वारा उकलाना में वैश्य समाज के नेता राजीव जैन के साथ की गई बदसलूकी से पूरे हरियाणा के वैश्य समाज मे भारी आक्रोश है। एक प्रैस विज्ञप्ति के माध्यम से अखिल भारतीय युवा अग्रवाल सम्मेलन के प्रदेश सचिव मोहित बंसल ने कहा कि किसान अपनी मांगों के लिए शांति पूर्वक आंदोलन करें परन्तु उकलाना में अग्रसेन जयंती के मौके पर बैठक करने आये राजीव जैन की गाड़ी के शिशे तोड़ कर जानलेवा हमला करना घोर निंदनीय है उन पर हमला करना वैश्य समाज का अपमान करना है। इस तरह के लोग किसानों के नाम पर कुछ और ही इरादे लेकर काम कर रहे है, उधर हिसार के विधायक कमल गुप्ता को भी किसानों द्वारा बंधक बनाकर बेईज्जत किया गया जिससे समाज के लोगों में भारी रोष है। उन्होंने कहा कि किसानों के नाम को बदनाम कर इन असामाजिक तत्वों ने सारी हदें पार कर दी है जिससे समाज का भाईचारा खत्म हो रहा है और जातिगत दुश्मनी को बल मिल रहा है इसलिए सही किसानों के प्रति भी लोग नफरत से देखने लगे है संगठन के लोगों को इस बात पर ध्यान देने की जरूरत है और ऐसे लोगों के खिलाफ किसान संगठनो ने जबरदस्त कार्यवाही करनी चाहिए। शीघ्र ही सरकार इन लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर सख्त कार्यवाही करें