आपसी तालमेल व योजनाबद्ध तरीके से कार्य करें नोडल अधिकारी : जिला निर्वाचन अधिकारी अनीश यादव
-उपायुक्त ने नोडल अधिकारियों की ली बैठक, दिए आवश्यक दिशा निर्देश
सिरसा, 30 सितंबर।
उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अनीश यादव ने कहा कि निष्पक्ष, शांतिपूर्ण व पारदर्शी चुनाव करवाना हम सबकी सामूहिक जिम्मेवारी है, इसलिए चुनाव प्रक्रिया से जुड़ी विभिन्न गतिविधियों के लिए गठित कमेटियों के नोडल अधिकारी आपसी तालमेल, योजनाबद्ध व गंभीरता से अपना दायित्व निभाएं। चुनावी ड्यूटी में कोई भी अधिकारी लापरवाही व कोताही न बरतें। चुनाव प्रक्रिया सुचारु रुप से सम्पन्न करवाने के उद्देश्य से जिला में 34 नोडल अधिकारियों की नियुक्ति की गई है।
वे आज स्थानीय लघु सचिवालय के बैठक कक्ष में ऐलनाबाद उप चुनाव के मद्देनजर नोडल अधिकारियों की बैठक को संबोधित कर रहे थे। बैठक में सीटीएम गौरव गुप्ता, चुनाव तहसीलदार हनुमानदास सहित सभी नोडल अधिकारी मौजूद थे।
उपायुक्त ने कहा कि चुनाव प्रक्रिया से जुड़े सभी अधिकारी व कर्मचारी ईवीएम का बेहतर प्रशिक्षण लें ताकि चुनाव के दिन उन्हें मतदान के सुचारु संचालन में कोई कठिनाई न आए। उन्होंने कहा कि चुनाव प्रक्रिया को सुचारू रूप से शांतिपूर्वक, निष्पक्ष व स्वतंत्र रूप से सम्पन्न करवाने के उद्ेश्य से 34 नोडल ऑफिसर की नियुक्ति की है। इन सभी नोडल ऑफिसर को चुनाव से संबंधित सभी प्रकार के कार्यों के निर्वहन की जिम्मेवारी दी गई है। उन्होंने कहा कि सभी नोडल ऑफिसर अपनी जिम्मेवारियों के प्रति जवाबदेह होंगे और किसी भी प्रकार की कोताही के लिए स्वयं जिम्मेवार होंगे। इसलिए अधिकारी पूरी गंभीरता के साथ अपनी जिम्मेवारियों को निभाएं। यदि किसी अधिकारी को अपने कार्य के बारे में किसी प्रकार की शंका या दिक्कत है, तो उस बारे में उच्च अधिकारियों के साथ विचार-विमर्श कर सकते हैं।
चुनाव प्रक्रिया के दौरान कोई भी अधिकारी व कर्मचारी मुख्यालय नहीं छोड़ेगा और अपना मोबाईल ऑन रखेगा। इसके अलावा कोई भी सरकारी कर्मचारी किसी राजनैतिक दल या राजनीति में भाग लेने वाले किसी संगठन का न तो सदस्य हो सकता है और न ही इनसे संबंध रख सकता है। कोई सरकारी कर्मचारी मतदाताओं को प्रभावित करने की किसी गतिविधि में शामिल नहीं हो सकता है। किसी भी कर्मचारी का उक्त गतिविधियों में शामिल होना पाया जाता है तो उसके खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने सिविल सर्जन को निर्देश दिए कि सभी पोलिंग बूथों पर कोविड-19 बचाव उपायों को अपनाते हुए सैनिटाइजर व अन्य आवश्यक इंतजाम पुख्ता करें, इसके अलावा एक-एक हेल्थ वर्कर की भी ड्यूटी लगाएं।
चुनाव की जिम्मेवारियों के लिए 34 नोडल अधिकारी नियुक्त :
जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त अनीश यादव ने ऐलनाबाद विधानसभा उप चुनाव से संबंधित सभी कार्यों की देखरेख के लिए नोडल अधिकारी नियुक्त किए है। ये अधिकारी चुनाव से संबंधित अलग-अलग जिम्मेवारियों को संभालेंगे। उन्होंने बताया कि मैन पावर मैनेजमेंट के लिए नगराधीश गौरव गुप्ता नोडल अधिकारी होंगे। इसी प्रकार ईवीएम मशीन के स्टोरेज, सुरक्षा तथा चैकिंग आदि की व्यवस्था बनाए रखने के लिए कार्यकारी अभियंता पंचायती राज गौरव भारद्वाज को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है, जबकि 46-ऐलनाबाद विधानसभा क्षेत्र के रिटर्निंग अधिकारी इन सभी कार्यों के नोडल अधिकारी होंगे। यातायात व्यवस्था के लिए सेक्रेटरी आरटीए, चुनाव ट्रेनिंग के लिए सीईओ जिला परिषद तथा एमसीसी की हिदायतों की पालना सुनिश्चित करने के लिए अतिरिक्त उपायुक्त सुशील कुमार नोडल अधिकारी होंगे। उन्होंने बताया कि खर्च निगरानी के लिए डीईटीसी (बिक्रीकर) को नोडल अधिकारी बनाया गया है।
उन्होंने बताया कि कानून व्यवस्था व जिला की सुरक्षा प्लान के लिए उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय आर्यन चौधरी, बैलेट पेपर / डम्मी बैलेट व ब्रैल बैलेट लिपि के लिए जिला उद्यान अधिकारी, सर्विस पर्सनल बैलेट के लिए जिला सैनिक बोर्ड के सचिव को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। पोस्टल बैलेट पेपर की प्रिंटिंग व प्राप्ति के लिए रिटर्निंग अधिकारी ऐलनाबाद नोडल अधिकारी होंगे। खजाना अधिकारी बैलेट पेपर के स्टोरेज रूम के नोडल अधिकारी होंगे। स्वीप कार्यक्रम की गतिविधियों के लिए अतिरिक्त उपायुक्त व चुनाव प्रक्रिया के दौरान कम्प्यूटर, सॉफ्टवेयर, हार्डवेयर आदि व्यवस्था के लिए डीआईओ एनआईसी को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। हेल्पलाइन नंबर पर आने वाली शिकायतों के निवारण के लिए उप निदेशक जिला उद्योग केंद्र नोडल अधिकारी होंगे। इसी प्रकार एसएमएस व संचार प्लान निगरानी के लिए जिला शिक्षा अधिकारी नोडल अधिकारी होंगे।
उन्होंने बताया कि शराब के भंडारण व बिक्री आदि की निगरानी के लिए डीईटीसी (आबकारी), माईक्रो ऑब्जर्वर की नियुक्ति के लिए सीईओ जिला परिषद को नियुक्त किया गया है। इसी प्रकार सुपरवाईजर व डयूटी मजिस्ट्रेट की नियुक्ति के लिए नगराधीश को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। पार्टी व प्रत्याशियों द्वारा किए जाने वाले चुनाव प्रचार की वीडियोग्राफी की निगरानी व लाऊड स्पीकर, वाहन, होर्डिंग, पोस्टर, रैली आदि की अनुमति व अन्य कार्यों के लिए विधानसभा क्षेत्र के रिटर्निंग अधिकारी नोडल अधिकारी होंगे। चुनाव प्रचार के दौरान राजनीतिक दलों व प्रत्याशियों द्वारा हैलिकॉप्टर लैंडिंग आदि की अनुमति के लिए एसडीएम ऐलनाबाद, मतदान के दिन कर्मचारियों को अदायगी अवकाश के लिए औद्योगिक सुरक्षा एवं स्वास्थ्य विभाग के निदेशक को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। इसी प्रकार डीईटीसी (बिक्रीकर) को सहायक खर्च पर्यवेक्षक, उडऩ दस्ता, वीवीटी, एसएसटी व लेखा टीम के लिए नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। आईसीटी एप्लीकेशन के लिए डीआईओ एनआईसी, साईबर सिक्योरिटी के लिए डीएसपी आर्यन चौधरी तथा समाधान, सुविधा, सुगम इलैक्शन मोनिटरिंग व सी विजिल ऐप के लिए रिटर्निंग अधिकारी ऐलनाबाद नोडल अधिकारी होंगे। इसके अलावा चुनाव के दौरान कोविड-19 बचाव प्रबंधों के लिए सिविल सर्जन को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है।
फोटो कैप्शन : 06