शहीद उधम सिंह कॉलेज में इंडोर स्वीमिंग पूल तथा चोरपुरा में निर्माणाधीन आई.टी.आई. भवन का किया निरीक्षण

उपायुक्त निशांत कुमार यादव ने नए एस.डी.एम. कार्यालय भवन, शहीद उधम सिंह कॉलेज में इंडोर स्वीमिंग पूल तथा चोरपुरा में निर्माणाधीन आई.टी.आई. भवन का किया निरीक्षण

इन्द्री ।। उपायुक्त निशांत कुमार यादव ने मंगलवार को इन्द्री क्षेत्र का दौरा कर वहां के निर्माणाधीन एस.डी.एम. कार्यालय भवन, शहीद उधम सिंह कॉलेज परिसर में निर्माणाधीन अंतरराष्ट्रीय स्तर के इंडोर स्वीमिंग पूल तथा चोरपुरा स्थित निर्माणाधीन आई.टी.आई. भवन का निरीक्षण किया। बता दें कि उपमण्डल के अस्तित्व में आने के बाद इन्द्री में वर्तमान सरकार की ओर से नया अस्पताल भवन तथा न्यायिक परिसर बनाए गए हैं। इनके पास ही एस.डी.एम. कार्यालय का नया भवन निर्माणाधीन है, मुकम्मल होने के बाद उपमण्डल के सभी कार्यालय इसमें शिफ्ट हो जाएंगे। सभी भवन विकास की कहानी ब्यां कर रहे हैं। इनसे यहां की जनता को स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ मिल रहा है, न्यायिक मामलो का निपटारा कराने के लिए करनाल नहीं आना पड़ता। एस.डी.एम. कार्यालय के नए भवन का किया निरीक्षण- उपायुक्त ने एस.डी.एम. कार्यालय के नए भवन का निरीक्षण किया। मुख्यमंत्री की घोषणाओं में शामिल भवन के निर्माण पर अनुमानित 11 करोड़ रूपये की लागत आएगी। तिमंजिला भवन 20 हजार वर्ग फुट में बनाया गया है, जिसके मुकम्मल होने पर एस.डी.एम. सहित उपमण्डल स्थित सभी अधिकारियों के कार्यालय इसमें शिफ्ट हो जाएंगे। उपायुक्त ने भवन को लेकर लोक निर्माण विभाग के जूनियर इंजीनियर से अब तक हुए कार्य की जानकारी ली। उन्होंने कहा कि इसे जल्द मुकम्मल करने के लिए लेबर की संख्या बढ़ाएं तथा इसी सप्ताह से फर्श डालने का काम शुरू कर दें। एस.डी.एम. इन्द्री को कहा कि वे किसी कर्मचारी की ड्यूटी लगाकर रोजाना लेबर की संख्या चैक करवाएं। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि जनवरी यानि नए साल में प्रशासनिक भवन तैयार हो जाना चाहिए, ताकि जनता के सभी कार्य एक ही भवन में किए जा सकें।

शहीद उधम सिंह कॉलेज में निर्माणाधीन स्वीमिंग पूल का किया निरीक्षण- इसके पश्चात उपायुक्त ने इन्द्री स्थिम मटक माजरी एरिया में शहीद उधम सिंह कॉलेज परिसर में निर्माणाधीन प्रदेश में अपनी तरह के पहले इंडोर स्वीमिंग पूल का निरीक्षण किया। इसका निर्माण पंचायती राज विभाग की देखरेख में हो रहा है तथा यह 5 करोड़ 7 लाख रूपये की राशि से मुकम्मल होगा। खासियत की बात करें, तो स्वीमिंग पूल 8 लेन का होगा तथा इसमें वर्षभर जल का तापमान मौसम के अनुकूल रहेगा। उपायुक्त ने बताया कि 50 गुणा 20 मीटर साईज के स्वीमिंग पूल का 70 प्रतिशत कार्य पूरा हो चुका है तथा नववर्ष के प्रारम्भ में तैराकों को ओलम्पिक स्तर के स्वीमिंग पुल का तोहफा लगेगा। उन्होंने इस अवसर पर मौजूद शहीद उधम सिंह कॉलेज के प्राचार्य डॉ. राजीव गुप्ता के साथ परिसर में निर्माणाधीन कैंटीन तथा पुस्तकालय भवन का भी निरीक्षण किया, दोनो के निर्माण पर अनुमानित 3 करोड़ रूपये की लागत आएगी। बता दें कि द्विमंजिला लाईब्रेरी भवन का ढांचा बनकर तैयार हो गया है तथा इसमें पलम्बर के कार्य चल रहे हैं, इसी सप्ताह फर्श डालने का काम शुरू हो जाएगा। उन्होंने पी.डब्ल्यू.डी. के अधिकारियों से कहा कि वे क्वालिटी कंट्रोल से इन भवनो में प्रयुक्त सामग्री की जांच करवाएं।

निर्माणाधीन स्किल डव्ल्पमेंट सेंटर/आई.टी.आई. भवन का किया दौरा-उपायुक्त ने इसके बाद चोरपुरा गांव के पास निर्माणाधीन आई.टी.आई. भवन का निरीक्षण किया। उन्होंने सम्बंधित अधिकारियों से इसकी ड्राईंग देखी तथा अब तक हुए निर्माण को देखकर संतुष्टि जाहिर की। बता दें कि आई.टी.आई. भवन का कवर्ड एरिया 33 हजार 48 वर्ग फुट है तथा यह 5 एकड़ परिसर में है। इसके निर्माण पर साढे 6 करोड़ रूपये की राशि खर्च होगी। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि इसे नवंबर के अंत तक हर हाल में मुकम्मल करें, ताकि इसका उद्घाटन करवाया जा सके। इस अवसर पर आई.टी.आई. के प्राचार्य धर्मेन्द्र भी मौजूद थे। उन्होंन उपायुक्त को बताया कि इस आई.टी.आई. के लिए विद्यार्थियों की प्रथम काउंसलिंग हो चुकी है, द्वितीय व तृतीय जल्द होंगी और इसके बाद विद्यार्थी अलॉट होंगे। प्रारम्भ में कुछ समय क्लासें, करनाल की आई.टी.आई. में लगाई जाएंगी और फिर नए भवन में क्लासें लगेंगी। विद्यार्थियों के लिए इसमें इलैक्ट्रिशियन व फीटर जैसी स्ट्रीम रहेंगी। उन्होंने बताया कि विद्यार्थियों को नए साल में आई.टी.आई. का तोहफा मिलेगा।उपायुक्त निशांत कुमार यादव ने नए एस.डी.एम. कार्यालय भवन, शहीद उधम सिंह कॉलेज में इंडोर स्वीमिंग पूल तथा चोरपुरा में निर्माणाधीन आई.टी.आई. भवन का किया निरीक्षण
इन्द्री   उपायुक्त निशांत कुमार यादव ने मंगलवार को इन्द्री क्षेत्र का दौरा कर वहां के निर्माणाधीन एस.डी.एम. कार्यालय भवन, शहीद उधम सिंह कॉलेज परिसर में निर्माणाधीन अंतरराष्ट्रीय स्तर के इंडोर स्वीमिंग पूल तथा चोरपुरा स्थित निर्माणाधीन आई.टी.आई. भवन का निरीक्षण किया। बता दें कि उपमण्डल के अस्तित्व में आने के बाद इन्द्री में वर्तमान सरकार की ओर से नया अस्पताल भवन तथा न्यायिक परिसर बनाए गए हैं। इनके पास ही एस.डी.एम. कार्यालय का नया भवन निर्माणाधीन है, मुकम्मल होने के बाद उपमण्डल के सभी कार्यालय इसमें शिफ्ट हो जाएंगे। सभी भवन विकास की कहानी ब्यां कर रहे हैं। इनसे यहां की जनता को स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ मिल रहा है, न्यायिक मामलो का निपटारा कराने के लिए करनाल नहीं आना पड़ता। एस.डी.एम. कार्यालय के नए भवन का किया निरीक्षण- उपायुक्त ने एस.डी.एम. कार्यालय के नए भवन का निरीक्षण किया। मुख्यमंत्री की घोषणाओं में शामिल भवन के निर्माण पर अनुमानित 11 करोड़ रूपये की लागत आएगी। तिमंजिला भवन 20 हजार वर्ग फुट में बनाया गया है, जिसके मुकम्मल होने पर एस.डी.एम. सहित उपमण्डल स्थित सभी अधिकारियों के कार्यालय इसमें शिफ्ट हो जाएंगे। उपायुक्त ने भवन को लेकर लोक निर्माण विभाग के जूनियर इंजीनियर से अब तक हुए कार्य की जानकारी ली। उन्होंने कहा कि इसे जल्द मुकम्मल करने के लिए लेबर की संख्या बढ़ाएं तथा इसी सप्ताह से फर्श डालने का काम शुरू कर दें। एस.डी.एम. इन्द्री को कहा कि वे किसी कर्मचारी की ड्यूटी लगाकर रोजाना लेबर की संख्या चैक करवाएं। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि जनवरी यानि नए साल में प्रशासनिक भवन तैयार हो जाना चाहिए, ताकि जनता के सभी कार्य एक ही भवन में किए जा सकें।
शहीद उधम सिंह कॉलेज में निर्माणाधीन स्वीमिंग पूल का किया निरीक्षण- इसके पश्चात उपायुक्त ने इन्द्री स्थिम मटक माजरी एरिया में शहीद उधम सिंह कॉलेज परिसर में निर्माणाधीन प्रदेश में अपनी तरह के पहले इंडोर स्वीमिंग पूल का निरीक्षण किया। इसका निर्माण पंचायती राज विभाग की देखरेख में हो रहा है तथा यह 5 करोड़ 7 लाख रूपये की राशि से मुकम्मल होगा। खासियत की बात करें, तो स्वीमिंग पूल 8 लेन का होगा तथा इसमें वर्षभर जल का तापमान मौसम के अनुकूल रहेगा। उपायुक्त ने बताया कि 50 गुणा 20 मीटर साईज के स्वीमिंग पूल का 70 प्रतिशत कार्य पूरा हो चुका है तथा नववर्ष के प्रारम्भ में तैराकों को ओलम्पिक स्तर के स्वीमिंग पुल का तोहफा लगेगा। उन्होंने इस अवसर पर मौजूद शहीद उधम सिंह कॉलेज के प्राचार्य डॉ. राजीव गुप्ता के साथ परिसर में निर्माणाधीन कैंटीन तथा पुस्तकालय भवन का भी निरीक्षण किया, दोनो के निर्माण पर अनुमानित 3 करोड़ रूपये की लागत आएगी। बता दें कि द्विमंजिला लाईब्रेरी भवन का ढांचा बनकर तैयार हो गया है तथा इसमें पलम्बर के कार्य चल रहे हैं, इसी सप्ताह फर्श डालने का काम शुरू हो जाएगा। उन्होंने पी.डब्ल्यू.डी. के अधिकारियों से कहा कि वे क्वालिटी कंट्रोल से इन भवनो में प्रयुक्त सामग्री की जांच करवाएं।
निर्माणाधीन स्किल डव्ल्पमेंट सेंटर/आई.टी.आई. भवन का किया दौरा-उपायुक्त ने इसके बाद चोरपुरा गांव के पास निर्माणाधीन आई.टी.आई. भवन का निरीक्षण किया। उन्होंने सम्बंधित अधिकारियों से इसकी ड्राईंग देखी तथा अब तक हुए निर्माण को देखकर संतुष्टि जाहिर की। बता दें कि आई.टी.आई. भवन का कवर्ड एरिया 33 हजार 48 वर्ग फुट है तथा यह 5 एकड़ परिसर में है। इसके निर्माण पर साढे 6 करोड़ रूपये की राशि खर्च होगी। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि इसे नवंबर के अंत तक हर हाल में मुकम्मल करें, ताकि इसका उद्घाटन करवाया जा सके। इस अवसर पर आई.टी.आई. के प्राचार्य धर्मेन्द्र भी मौजूद थे। उन्होंन उपायुक्त को बताया कि इस आई.टी.आई. के लिए विद्यार्थियों की प्रथम काउंसलिंग हो चुकी है, द्वितीय व तृतीय जल्द होंगी और इसके बाद विद्यार्थी अलॉट होंगे। प्रारम्भ में कुछ समय क्लासें, करनाल की आई.टी.आई. में लगाई जाएंगी और फिर नए भवन में क्लासें लगेंगी। विद्यार्थियों के लिए इसमें इलैक्ट्रिशियन व फीटर जैसी स्ट्रीम रहेंगी। उन्होंने बताया कि विद्यार्थियों को नए साल में आई.टी.आई. का तोहफा मिलेगा।