फोटो समाचार
जिले में आज 61 स्थानों पर लगाई जाएगी कोरोना वैक्सीनेशन की डोज:सुखबीर
कुरुक्षेत्र 10 जनवरी जिला सिविल सर्जन डा. सुखबीर सिंह ने कहा कि लोगों को कोरोना के संक्रमण से बचाने के लिए प्रतिदिन स्वास्थ्य विभाग द्वारा शेड्यूल जारी किया जा रहा है। स्वास्थ्य विभाग इस अभियान के तहत जिले के अंतिम व्यक्ति तक को कोरोना की वैक्सीनेशन करने का लक्ष्य निर्धारित किया है। जिले में 11 जनवरी को 61 स्थानों पर कोरोना वैक्सीनेशन की पहली तथा दूसरी डोज लगाई जाएगी। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार के निर्देशानुसार 15 से 18 वर्ष के बच्चों को कोवैक्सीन की डोज दी जा रही है।
उन्होंने सोमवार को जारी एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा लोगों को कोरोना के संक्रमण से बचाने के लिए प्रतिदिन शेड्यूल जारी कर लोगों को कोरोना की पहली व दूसरी डोज दी जा रही है। इस अभियान के तहत एलएनजेपी अस्पताल, पिहोवा सीएचसी, टगौर पब्लिक स्कूल पिहोवा, स्याणा सैंयदा पीएचसी, न्यू दीवान कालोनी एडब्लयूसी,मोहनपुर सब सेंटर, मोरथली एडब्लयूसी, ठसका मीराजी पीएचसी, जलबेहडा एडब्लयूसी, हरिगढ सब सेंटर, भौरख रविदास मंदिर, सुरमी एडब्लयूसी, शीशगढ सरकारी स्कूल, गढी लांगरी एडब्लयूसी, बाखली सब सेंटर, मथाना सीएचसी, अमीन पीएचसी, खानपुर कोलिया पीएचसी,अढोन एडब्लयूसी, डोडा खेडा एडब्लयूसी, महार्षि विद्या मंदिर प्राईवेट स्कूल सनवाला, ज्ञान ज्योति प्राईवेट स्कूल मोरथला, बारना सीएचसी, सरकारी स्कूल बारना, सरकारी स्कूल कमौदा, दिल्ली पब्लिक स्कूल ज्योतिसर, धुराला पीएचसी, सलपानी कला सब सेंटर, अजरानी शिव मंदिर, अजराना कला राजपुत धर्मशाला, लुखी जीएडी, गोगपुर एडब्लयूसी, सराय सुखी सरकारी स्कूल, देवीदास पुरा गुरुद्वारा, बाहरी कम्यूनिटी सेंटर , उमरी आईटीआई चौक, किरमच पीएचसी, लाडवा पीएचसी, बणी एडब्लयूसी, छलौंदी एडब्लयूसी, बपदी एडब्लयूसी, सोंटी सब सेंटर, गादली सब सेंटर, बरोट एडब्लयूसी में कोवैक्सीन की डोज लगाई जाएगी।
उन्होंने कहा कि अंटहेडी सब सेंटर, गुढा पीएचसी, बाबैन पीएचसी, सरकारी स्कूल सुरखपुर, हरि कृष्ण पब्लिक स्कूल झांसा, इस्माइलाबाद पीएचसी, सब सेंटर 1 व 2, अजरावर एडब्लयूसी, डीग पीएचसी, विश्वास पब्लिक स्कूल किशनगढ, ठोल पीएचसी, शाहबाद सीएचसी, यूआरसीएच सेंटर माजरी माहौल्ला, रोयल आर्यन स्कूल कैलाश नगर, कृष्णा नगर गामडी यूपीएचसी के साथ-साथ पॅाली क्लीनिक में कोवैक्सीन की डोज लगाई जाएगी। उन्होंने लोगों से अपील की है कि वे कोरोना की वैक्सीन लगवाकर कोरोना की इस संक्रमण की कडी को तोडने में स्वास्थ्य विभाग व प्रशासन का सहयोग करे।[1/10, 8:11 PM] NIRMAL SANDHU: फोटो समाचार
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के प्रयासों से अब हर वर्ष 26 दिसंबर को मनाया जाएगा वीर बाल दिवस:हरपाल
कुरुक्षेत्र 10 जनवरी पूर्व चेयरमैन एवं भाजपा के वरिष्ठ नेता हरपाल सिंह चीका ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि श्री गुरु गोबिंद सिंह जी के प्रकाश पर्व के शुभ अवसर पर, मुझे यह साझा करते हुए गर्व हो रहा है कि इस वर्ष 2022 से 26 दिसंबर को वीर बाल दिवस के रूप में मनाया जाएगा। यह साहिबजादों की साहस और न्याय के प्रति उनके संकल्प के लिए उपयुक्त श्रद्धांजलि होगी। वीर बाल दिवस उस दिन मनाया जायेगा, जिस दिन साहिबजादा जोरावर सिंह जी और साहिबजादा फतेह सिंह जी एक दीवार में जिंदा चुनवा जाने के कारण शहीद हुए थे। इन दोनों महान बालकों ने धर्म के नेक सिद्धांतों से विचलित होने की बजाय मृत्यु का वरण किया।
उन्होंने कहा कि माता गुजरी, श्री गुरु गोबिंद सिंह जी और 4 साहिबजादों की वीरता तथा आदर्श लाखों लोगों को शक्ति प्रदान करते हैं। वे अन्याय के आगे कभी नहीं झुके। उन्होंने एक ऐसे विश्व की कल्पना की, जो समावेशी और सामंजस्यपूर्ण हो। पूरी दुनिया में अपने देश और धर्म के लिए इतनी छोटी आयु में इस प्रकार का बलिदान ना किसी ने किया है, ना ही कोई होगा। ऐसे चारों वीर अमर बलिदानी साहिबजादो की समृति को याद रखने के लिए, नई पीढ़ी को इतिहास से, संस्कृति से, देश और धर्म के लिए दी गई सबसे बड़ी कुर्बानी से जोड़े रखने के लिए जो एक महान कार्य प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने किया है उसके लिए समस्त समाज प्रधानमंत्री का आभार व्यक्त करता है और आशा करता है कि भविष्य में भी इस प्रकार के ऐतिहासिक निर्णय लेकर वह देश, समाज की सांस्कृतिक, धार्मिक और अमर बलिदान की धरोहर को आगे बढ़ाते रहेंगे। उन्होंने मुख्यमंत्री मनोहर लाल का आभार व्यक्त करते हुए कहा मुख्यमंत्री के प्रयासों से गुरु नानक देव, श्री गुर गोबिंद सिंह, श्री गुरु तेग बहादुर के साथ-साथ सभी गुरुओ के प्रकाश पर्वों को सरकार के स्तर पर मनाया गया और लौहगढ़ में विकास कार्य करवाकर एक सराहनीय कार्य किया है।
[1/10, 8:11 PM] NIRMAL SANDHU: फोटो समाचार
जिले में आज 61 स्थानों पर लगाई जाएगी कोरोना वैक्सीनेशन की डोज:सुखबीर
कुरुक्षेत्र 10 जनवरी जिला सिविल सर्जन डा. सुखबीर सिंह ने कहा कि लोगों को कोरोना के संक्रमण से बचाने के लिए प्रतिदिन स्वास्थ्य विभाग द्वारा शेड्यूल जारी किया जा रहा है। स्वास्थ्य विभाग इस अभियान के तहत जिले के अंतिम व्यक्ति तक को कोरोना की वैक्सीनेशन करने का लक्ष्य निर्धारित किया है। जिले में 11 जनवरी को 61 स्थानों पर कोरोना वैक्सीनेशन की पहली तथा दूसरी डोज लगाई जाएगी। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार के निर्देशानुसार 15 से 18 वर्ष के बच्चों को कोवैक्सीन की डोज दी जा रही है।
उन्होंने सोमवार को जारी एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा लोगों को कोरोना के संक्रमण से बचाने के लिए प्रतिदिन शेड्यूल जारी कर लोगों को कोरोना की पहली व दूसरी डोज दी जा रही है। इस अभियान के तहत एलएनजेपी अस्पताल, पिहोवा सीएचसी, टगौर पब्लिक स्कूल पिहोवा, स्याणा सैंयदा पीएचसी, न्यू दीवान कालोनी एडब्लयूसी,मोहनपुर सब सेंटर, मोरथली एडब्लयूसी, ठसका मीराजी पीएचसी, जलबेहडा एडब्लयूसी, हरिगढ सब सेंटर, भौरख रविदास मंदिर, सुरमी एडब्लयूसी, शीशगढ सरकारी स्कूल, गढी लांगरी एडब्लयूसी, बाखली सब सेंटर, मथाना सीएचसी, अमीन पीएचसी, खानपुर कोलिया पीएचसी,अढोन एडब्लयूसी, डोडा खेडा एडब्लयूसी, महार्षि विद्या मंदिर प्राईवेट स्कूल सनवाला, ज्ञान ज्योति प्राईवेट स्कूल मोरथला, बारना सीएचसी, सरकारी स्कूल बारना, सरकारी स्कूल कमौदा, दिल्ली पब्लिक स्कूल ज्योतिसर, धुराला पीएचसी, सलपानी कला सब सेंटर, अजरानी शिव मंदिर, अजराना कला राजपुत धर्मशाला, लुखी जीएडी, गोगपुर एडब्लयूसी, सराय सुखी सरकारी स्कूल, देवीदास पुरा गुरुद्वारा, बाहरी कम्यूनिटी सेंटर , उमरी आईटीआई चौक, किरमच पीएचसी, लाडवा पीएचसी, बणी एडब्लयूसी, छलौंदी एडब्लयूसी, बपदी एडब्लयूसी, सोंटी सब सेंटर, गादली सब सेंटर, बरोट एडब्लयूसी में कोवैक्सीन की डोज लगाई जाएगी।
उन्होंने कहा कि अंटहेडी सब सेंटर, गुढा पीएचसी, बाबैन पीएचसी, सरकारी स्कूल सुरखपुर, हरि कृष्ण पब्लिक स्कूल झांसा, इस्माइलाबाद पीएचसी, सब सेंटर 1 व 2, अजरावर एडब्लयूसी, डीग पीएचसी, विश्वास पब्लिक स्कूल किशनगढ, ठोल पीएचसी, शाहबाद सीएचसी, यूआरसीएच सेंटर माजरी माहौल्ला, रोयल आर्यन स्कूल कैलाश नगर, कृष्णा नगर गामडी यूपीएचसी के साथ-साथ पॅाली क्लीनिक में कोवैक्सीन की डोज लगाई जाएगी। उन्होंने लोगों से अपील की है कि वे कोरोना की वैक्सीन लगवाकर कोरोना की इस संक्रमण की कडी को तोडने में स्वास्थ्य विभाग व प्रशासन का सहयोग करे।