श्री राम नाटक कल्ब द्वारा गांव ब्याना रामलीला का हो रहा है आयोजन
इन्द्री । उपमंड़ल के गांव ब्याना में हर वर्ष की भांति इस बार भी रामलीला का आयोजन किया जा रहा है। इस आयोजन में पूरा गांव बड़े ही हर्षोल्लास के साथ सहयोग करता है। हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी रामलीला का आयोजन श्री राम नाटक क्लब द्वारा करवाया जा रहा है जिसमें क्लब के प्रधान राजकुमार कंबोज द्वारा इस रामलीला का मंचन करवाया जा रहा है। इसी कड़ी में चौथे दिन भगवान परशुराम व राम लक्ष्मण के संवाद का दृश्य दिखाया गया जिसको दर्शको ने बड़े ही भाव से देखा। रामलीला में प्रधान राज कुमार कंबोज,जयकुमार सैनी,संजीव जाट ,गुरनाम ,मोहन लाल रामकरण गुप्ता, राजकुमार सैनी व अन्य कलाकारों द्वारा विभिन्न प्रकार से अपने किरदार निभाए।