- श्री सनातन धर्म मंदिर, नूरवाला मे श्री आदर्श राम नाटक क्लब नूरवाला द्वारा,पानीपत मेयर #श्री_राम_लीला_महोत्स्व के #24वें भव्य आयोजन मे मुझे मुख्य अतिथि के रूप मे आमंत्रित किया। इस भव्य आयोजन का मेरे द्वारा रिबन काटकर शुभारम्भ किया गया।इस महोत्स्व कों बड़े ही हर्षोल्लास से मनाया गया। इस मोके पर किन्नर समाज से साधना बहन जी, पार्षद अनिल बजाज जी व गणमान्य लोग मौजूद रहे।