सवाल उठे तो विधायक ने कहा, नेगेटिव सोच न रखें

बाजार प्रधान ने कराया सच से सामना

सवाल उठे तो विधायक ने कहा, नेगेटिव सोच न रखें

पानीपत, अमर भवन चौक के पास एक बार फिर से हालात बदहाल हुए तो राजपुताना बाजार के प्रधान अशोक सलूजा ने फोटो इंटरनेट मीडिया पर वायरल कर दिए। वाट्सएप ग्रुप पर फोटो आए तो शहर के विधायक प्रमोद विज ने अपनी तरफ से जवाब भी दिया। सवाल उठे तो विज ने कहा कि नेगेटिव सोच न रखें। बता दें कि इसी क्षेत्र में कुछ दिन पहले लोगों ने मकान बिकाऊ हैं, के पोस्टर लगा दिए थे। तब विधायक विज मौके पर पहुंचे थे। सीवर की सफाई कराने के बाद नाले का टेंडर लगवाने का आश्वासन दिया था।

सोमवार को अशाेक सलूजा ने इंटरनेट मीडिया पर फोटो वायरल करते हुए लिखा, बिना बरसात गंदा पानी सड़क पर। गंदगी ही गदगी। लोग हैं परेशान। इस पर मोहिंद्र हुड़िया ने लिखा, बरसात आ गई। अब दुकानदार एमएलए से मिलेंगे। कीचड़ हो गया है। साफ कराओ। बस ये काम चलता रहेगा। हुड़िया ने असंध रोड का मामला भी उठा दिया। लिखा कि असंध रोड पर चौकी तक रास्ता बंद करके काम कराओ। जल्दी काम खत्म होगा। हुड़िया ने पूछा कि पार्षद कौन है इस एरिया का। तब सलूजा ने कहा कि पार्षद के बस की बात नहीं है। इसके बाद प्रमोद विज ने आडियो डालकर पूरे मामले पर स्थिति स्पष्ट की।

अशोक जी, इस तरह फोटो डालने से कोई फायदा नहीं होता। मैं जगह देख गया हूं। जनस्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को दिखा दिया है। दुकानदारों ने कब्जा किया हुआ है। दुकानदार ने दुकान तोड़ने को हां कर दी है। नाले को पीछे से लेकर आएंगे। अमर भवन चौक से सनौली रोड पर गुरुद्वारों से आगे नाले बनेंगे। टेंडर की योजना बनाई जा रही है। एक दिन में काम नहीं होता। बीच-बीच में छुट्टी भी आ जाती है। स्टडी कर रहे हैं। जल्द समाधान हो जाएगा। कब्जे बहुत हैं। चौक के अंदर बिजली का खंभा लगा हुआ है। इस पर भी अधिकारियों को कहना होगा। अलग-अलग विभागों के काम होते हैं। इसमें समय लगेगा।

हुड़ृिया ने टिप्पणी की कि जब तक होगा सुधार, तब तक खत्म हो जाएगा उधर के दुकानदार का कारोबार। गंदगी से कई होंगे बीमार, यह कैसा सुधार। इस पर विज ने कहा, नेगेटिव सोच से इंसान खुद नेगेटिव हो जाता है। बी पाजिटिव। काम की कोशिश करना हमारा धर्म है। कर्तव्य है। इसके बाद विज ने फिर लिखा, मैंने पार्षद विजय सहगल और अपने सहयोगी एनके जिंदल से बात की है। मैं चंडीगढ़ में हूं। सहगल और जिंदल इस पर काम करेंगे। नाले के लिए एस्टीमेट बनवाएंगे। कंक्रीट सड़क के लिए टेंडर लग चुका है। पहले सड़क नहीं बनवाएंगे। पहले सीवर की समस्या का समाधान कराएंगे।