सावधान आपके वाहन पर है चोरों की नज़र  पानीपत में दशहरे वाले दिन ही 16 वाहन हुए चोरी   

सावधान आपके वाहन पर है चोरों की नज़र

पानीपत में दशहरे वाले दिन ही 16 वाहन हुए चोरी

जिनमें एक ऑटो रिक्शा, एक स्कूटी, एक एक्टिवा बाकी 13 मोटरसाइकिलें शामिल हैं

 

आपको बता दें यहाँ कुछ लोगों की लापरवाही भी सामने आई हैं जिन्होंने लापरवाही से बाइक में चाबी छोड़ दी थी

यहाँ हम बात करेंगे थाना चांदनी बाग़ क्षेत्र से जहाँ कमल वासी सनोली रोड ने थाने में शिकायत देकर बताया कि उसकी बाइक को कोई उझा रोड से चोरी कर गया है, जिसका नंबर HR06 Y 9627 है। इसी प्रकार प्रकाश वासी काबड़ी रोड की बाइक संख्या HR06 AC 1103 और बलबीर वासी विकास नगर की बाइक संख्या HR06AV5567 को कोई सब्जी मंडी फाटक के पास से चुरा कर ले गया, वहीँ वार्ड 22 में रहने वाले सुशील की बाइक संख्या hr06aw1630 दूकान के बाहर से चोरी हो गई उधर नजीम वासी बलजीत नगर की बाइक संख्या HR06AP7156 पार्क के बाहर से चोरी हो गई।

मॉडल टाउन स्टेडियम में दशहरा देखने आये अनिल वासी गांजबड़ की बाइक संख्या HR06K6236 चोरी हो गई, शमशेर वासी जाटल रोड की बाइक संख्या HRO6V2216 घर के बाहर से चोरी हो गई। इसी प्रकार दीपक वासी मॉडल टाउन की एक्टिवा HR06Z1321 भी घऱ के बाहर से चोरी हो गई।

थाना शहर क्षेत्र से इंदिरा कालोनी की एक महिला ने पुलिस को शिकायत दी कि उसकी स्कूटी संख्या HR05AG3270 को घर के बाहर से कोई चुरा कर ले गया। रवि वासी कच्चा केम्प कि ऑटो संख्या HR45C7641 भी चोरी हो गई। वहीँ सुखविंदर वासी देसराज कालोनी भगत नगर किसी काम से गया था जहाँ उसकी बाइक संख्या HR06AM0482 को किसी ने चुरा लिया] रणजीत वासी विकास नगर कि भी बाइक HR05AS-6216 भी घऱ के बाहर से चोरी हो गई।

इसी प्रकार थाना किला शटर से भी इंद्रजीत वासी सेक्टर 12 की बाइक HR06AJ7765 गणेश नगर से चोरी कर लिया गया ] अमन वासी हंसनगर की बाइक संख्या HR06AD1267 को कोई घर के बाहर से चुरा कर ले गय। थाना सेक्टर 13 /17 में दी शिकायत में बबैल वासी अनिल ने बताया कि उसकी बाइक संख्या HR06AD2330 को नंगला रोड स्थित दूकान के बाहर चोरी कर लिया गया। उधर डहर वासी राजेश ने थाना समालखा में दी शिकायत में बताया कि उसका 19 सितंबर को घर जाते हुए एक्सीडेंट हो गया था और उसकी बाइक HR06AW8497 वहीँ कड़ी थी, अब ठीक होने के बाद उसे बाइक नहीं मिली। बहरहाल पुलिस ने मामले दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।

वहीँ पानीपत पुलिस की CIA टीमें आये दिन इस प्रकार से चोरी करने वाले गिरोह को पकड़ कर मोटरसाइकिलें बरामद कर रही है

सावधान आपके वाहन पर है चोरों की नज़र
पानीपत में दशहरे वाले दिन ही 16 वाहन हुए चोरी
जिनमें एक ऑटो रिक्शा, एक स्कूटी, एक एक्टिवा बाकी 13 मोटरसाइकिलें शामिल हैं

आपको बता दें यहाँ कुछ लोगों की लापरवाही भी सामने आई हैं जिन्होंने लापरवाही से बाइक में चाबी छोड़ दी थी
यहाँ हम बात करेंगे थाना चांदनी बाग़ क्षेत्र से जहाँ कमल वासी सनोली रोड ने थाने में शिकायत देकर बताया कि उसकी बाइक को कोई उझा रोड से चोरी कर गया है, जिसका नंबर HR06 Y 9627 है। इसी प्रकार प्रकाश वासी काबड़ी रोड की बाइक संख्या HR06 AC 1103 और बलबीर वासी विकास नगर की बाइक संख्या HR06AV5567 को कोई सब्जी मंडी फाटक के पास से चुरा कर ले गया, वहीँ वार्ड 22 में रहने वाले सुशील की बाइक संख्या hr06aw1630 दूकान के बाहर से चोरी हो गई उधर नजीम वासी बलजीत नगर की बाइक संख्या HR06AP7156 पार्क के बाहर से चोरी हो गई।
मॉडल टाउन स्टेडियम में दशहरा देखने आये अनिल वासी गांजबड़ की बाइक संख्या HR06K6236 चोरी हो गई, शमशेर वासी जाटल रोड की बाइक संख्या HRO6V2216 घर के बाहर से चोरी हो गई। इसी प्रकार दीपक वासी मॉडल टाउन की एक्टिवा HR06Z1321 भी घऱ के बाहर से चोरी हो गई।
थाना शहर क्षेत्र से इंदिरा कालोनी की एक महिला ने पुलिस को शिकायत दी कि उसकी स्कूटी संख्या HR05AG3270 को घर के बाहर से कोई चुरा कर ले गया। रवि वासी कच्चा केम्प कि ऑटो संख्या HR45C7641 भी चोरी हो गई। वहीँ सुखविंदर वासी देसराज कालोनी भगत नगर किसी काम से गया था जहाँ उसकी बाइक संख्या HR06AM0482 को किसी ने चुरा लिया] रणजीत वासी विकास नगर कि भी बाइक HR05AS-6216 भी घऱ के बाहर से चोरी हो गई।
इसी प्रकार थाना किला शटर से भी इंद्रजीत वासी सेक्टर 12 की बाइक HR06AJ7765 गणेश नगर से चोरी कर लिया गया ] अमन वासी हंसनगर की बाइक संख्या HR06AD1267 को कोई घर के बाहर से चुरा कर ले गय। थाना सेक्टर 13 /17 में दी शिकायत में बबैल वासी अनिल ने बताया कि उसकी बाइक संख्या HR06AD2330 को नंगला रोड स्थित दूकान के बाहर चोरी कर लिया गया। उधर डहर वासी राजेश ने थाना समालखा में दी शिकायत में बताया कि उसका 19 सितंबर को घर जाते हुए एक्सीडेंट हो गया था और उसकी बाइक HR06AW8497 वहीँ कड़ी थी, अब ठीक होने के बाद उसे बाइक नहीं मिली। बहरहाल पुलिस ने मामले दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।
वहीँ पानीपत पुलिस की CIA टीमें आये दिन इस प्रकार से चोरी करने वाले गिरोह को पकड़ कर मोटरसाइकिलें बरामद कर रही है