*सीएम के ओएसडी गजेंद्र फोगाट की गाड़ी के ब्रेक फेल, कार सवार दंपती को मारी टक्कर*
हरियाणा के कुरुक्षेत्र में नेशनल हाईवे पर शुक्रवार देर रात सीएम के ओएसडी प्रचार गजेंद्र फोगाट की गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हो गई। दो कारों के बीच भिड़ंत हो गई। हादसे के बाद दूसरी कार आगे चल रहे ट्रक से टकरा गई। कार में सीएम के ओएसडी प्रचार व प्रसिद्ध हरियाणवी गायक गजेंद्र फोगाट सवार थे।
हालांकि किसी तरह का जानी नुकसान नहीं हुआ, गजेंद्र को मामूली चोटें लगीं। वे दूसरी कार में सवार होकर निकल गए। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। हादसे के बाद जीटी रोड पर यातायात भी बाधित हो गया। पुलिस ने क्रेन की मदद से क्षतिग्रस्त वाहनों को सड़क से हटवाकर ट्रैफिक सुचारू करवाया।
बताया जा रहा है कि गजेंद्र फोगाट चंडीगढ़ से सरकारी गाड़ी में सोनीपत जा रहे थे। जैसे ही जीटी रोड पर वे शरीफगढ़ आरओबी के पास पहुंचे, तभी उनकी गाड़ी के ब्रेक फेल हो गए। उस जगह एक तरफ जाम लगा था, जिसके कारण ट्रैफिक फंसा हुआ था। चालक ने हैंड ब्रेक लगाकर आगे चल रही गाड़ी से टकराने से बचने की कोशिश की।
यह सब नहीं हो पाया और गजेंद्र की कार बलेनो कार से टकरा गई। टक्कर के बाद बलेनो आगे एक ट्रक में टकरा गई। इसके बाद रेलिंग से टकराई। गनीमत रही कि इस हादसे में कोई गंभीर नहीं हुआ। बलेनो में दंपती सवार था। हादसे के बाद गजेंद्र सोनीपत जाने के बजाय घर रवाना हो गए।