करनाल (कुंजपुरा) कुंजपुरा के गांव चूडीपुर मैं शराब के ठेके पर हुई कारिंदे की हत्या लूट के इरादे से आए कुछ बदमाश ठेके पर बैठे कारिंदे पर गोलियां चला कर भाग गए गौरतलब है कि बबलु राणा जो कि एक ठेकेदार है पहले भी उसके कैसियर पर गोलियां चलाई गई https://fb.watch/8AIlPrMlrN/लेकिन बीते कल रात कुछ लोग ठेके पर आते हैं और लुटा ना जाने के कारण कारिंदे पर गोलियां चला कर चले जाते हैं कारिंदा सहारनपुर का रहने वाला बताया जा रहा है उसकी उम्र 25 वर्ष बताई गई है कुछ लोग ठेके पर आते हैं कारिंदे के साथ हाथापाई करते हैं और कारिंदा अपने आप को ठेके में बंद कर लेता है
और अंदर की कुंडी लगा लेता है तो उस पर अज्ञात हथियार से दो राउंड फायरिंग करता है जब पहली गोली चलती है तो कारिंदा ठेके के अंदर नीचे छिप जाता है और गोली लोहे की चद्दर में से आर पार हो जाती है लेकिन दूसरी गोली कारिंदे की गर्दन में से आर-पार निकल जाती है और उसकी मौके पर मौत हो जाती है तो पुलिस को सूचना दी जाती हैं मौके पर कुंजपुरा पुलिस प्रभारी और करनाल सदर थाना पुलिस प्रभारी डीएसपी विजय देशवाल जी मौके पर पहुंचते हैं और सीएफएल टीम अपनी कार्रवाई करती है और लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया जाता है
और जांच जारी है कि कौन थे अज्ञात हमलावर और उनकी क्या मंशा रही इस मंशा से कारिंदे पर गोलियां चलाई गई क्योंकि लोगों के द्वारा बताया जा रहा है कि कारिंदा 10 दिन पहले ही ठेके पर लगा था और उत्तर प्रदेश के सहारनपुर का रहने वाला बताया जा रहा था उसकी किसी से कोई दुश्मनी नहीं थी और ना ही कोई कहा सुनी थी पुलिस की जांच जारी है