सुनील की मौत मामले में 24 घंटे में जीन्द जिला प्रशासन ने समाधान नही किया तो लिया जाएगा बड़ा फैसला

सुनील की मौत मामले में 24 घंटे में जीन्द जिला प्रशासन ने समाधान नही किया तो लिया जाएगा बड़ा फैसला -आज़ाद सिंह पालवां

दलित समुदाय के समर्थन में आये किसान

रविवार को दलित समुदाय को समर्थन देने धरने पर पहुंचेंगे किसान

सात दिन बीत जाने के बाद भी शव का नही किया गया है अंतिम संस्कार

उचाना: जीन्द से भारतीय किसान यूनियन के जिला प्रधान आज़ाद सिंह पालवां दलित समुदाय के समर्थन में आ गए है। आज़ाद सिंह पालवां ने पत्रकारों से बात करते हुए बताया कि अगर 24 घंटे में दलित समुदाय की बाते नही मानी तो बड़ा आंदोलन शुरू किया जाएगा। गौरतलब है कि जीन्द के रामनगर कॉलोनी के रहने वाले 28 वर्षीय सुनील की गोवंश पकड़ते समय मौत हो गयी थी। नगर परिषद के माध्यम से ठेकेदार के साथ मिलकर सुनील गोवंश पकड़ते समय हादसे का शिकार हुए थे जिसके बाद दलित समुदाय के लोग लघु सचिवालय में धरनारत है। सुनील अपने पीछे एक बीवी और एक वर्षीय बेटी को छोड़कर गए है और समुदाय के लोग एक डीसी रेट की नौकरी और 20 लाख रुपए मुवावजे की मांग कर रहे है।0

आज़ाद पालवा ने बताया कि दलित समुदाय की मांगें जायज है और हरियाणा सरकार जो बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का नारा देती है उनको दो बेटियों की जिंदगी को ध्यान में रखते हुए मामले का समाधान करना चाहिए। आज बीजेपी और जेजेपी सरकार से 36 बिरादरी तंग है और सब मिलकर इनके जुल्मों के खिलाफ आवाज उठाएंगे। दलित समुदाय अपने आप को अकेला न समझे पूरा किसान समाज उनके साथ खड़ा है। हरियाणा सरकार बिल्कुल सवेंदनहीन हो चुकी है क्योंकि 7 दिन बीत जाने के बाद भी सुनील का अंतिम संस्कार नही किया गया है।