(घरौंडा )(NIRMAL SANDHU)
रायपुर जाटान के मृतक किसान सुशील काजल के परिवार को ₹2500000 का मुआवजा मिलने के बाद अब सरकारी वादे के मुताबिक उनके पुत्र व पुत्र वधू की नौकरी लगना भी तय हो गया है! दोनों को सोमवार को चीनी मिल में सुबह 10:30 बजे बुलाया गया है! इसकी पुष्टि भाकियू प्रदेश कोर कमेटी के सदस्य जगदीप सिंह व लगने की 28 अगस्त को बस थोड़ा टोल पर हुए लाठीचार्ज के बाद 29 अगस्त को रायपुर जाटान निवासी किसान सुशील काजल की मृत्यु हो गई! सरकार ने किसानों के विरोध के बाद परिवार के 2 सदस्यों को सुकृति डीसी रेट की नौकरी देने की बात मान ली थी कुछ दिन पहले सुशील काजल के परिवार को ₹2500000 का मुआवजा मिला था !आप सुशील काजल के पुत्र और पुत्रवधू की नौकरी भी देने की तैयारी लगभग अंतिम दौर पर हैं !
किसान नेता जगदीप ओलक ने बताया कि उनके पास चीनी मिल की प्रबंधक निदेशक का फोन आया था और सुशील के परिवार साहिल व उसकी पत्नी को सोमवार को सुबह 10:30 बजे शुगर मिल में बुलाया गया है !
उनके घर जब पहले ही जा चुके हैं साहिल की उम्र 24 वर्ष है उसने पंडित चिरंजीलाल राजकीय कालेज से हिस्ट्री में m.a. किया है !साहिल की पत्नी रितु ने भी डीएवी महिला कॉलेज से बीकॉम पास किया है! साहिल ने बताया कि जॉइनिंग के बारे में शुगर मिल में जाने के बाद ही पूरी जानकारी मिलेगी!