सूर्य पंडित की हत्या के मामले में सीआईए वन की टीम ने

सूर्य पंडित की हत्या के मामले में सीआईए वन की टीम ने बाडी माजरा निवासी शैंकी को गिरफ्तार किया है आरोपी को कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लिया गया ताकि आरोपी से अन्य आरोपी के बारे में पूछताछ की जा सके।

सीआईए वन इंचार्ज राकेश मटोरिया ने बताया कि उनकी टीम के सब इंस्पेक्टर प्रमोद वालिया, विमल रणधीर विनोद की टीम ने बाडी माजरा निवासी शेन्की गिरफ्तार किया है। आरोपी ने अपने साथियों के साथ मिलकर 10 सितंबर को हमीदा निवासी सूर्य पंडित की हत्या कर दी थी आरोपियों ने उसे देर रात पकड़ कर मारपीट की उसके बाद वह घायल हो गया जिस के इलाज के दौरान मौत हो गई इस मामले में हत्या केस दर्ज किया गया था अब तक पुलिस ने 5 आरोपियों को मामले में गिरफ्तार कर लिया आरोपी शेन्की से अभी रिमांड के दौरान पूछताछ की जाएगी।