स्वच्छ भारत अभियान के सकारात्मक परिणाम आ रहे है-सचिव मोहित कुमार

स्वच्छ भारत अभियान के सकारात्मक परिणाम आ रहे है-सचिव मोहित कुमार

इन्द्री ।। स्वच्छ भारत अभियान के तहत उपमंड़ल के गांव गढ़पुर टापू में इन्द्री नगरपालिका अधिकारियों व कर्मचारियों द्वारा सफाई अभियान चलाया गया। इस मौके पर गांववासियों को नए लगाये गये पौधों की देखभाल करने बारे भी जानकारी दी गई। यह सफाई अभियान इन्द्री नगारपालिका सचिव मोहित कुमार की देखरेख में चलाया गया। इस बारे में जानकारी देते हुए सचिव मोहित कुमार ने बताया कि स्वच्छ भारत अभियान के तहत गांवों में सफाई बनाए रखने व पौधों की देखभाल करने बारे लोगों को जागरूक किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि इस अभियान के तहत गांववासियों के सहयोग से गांव की गलियों व नालियों को साफ किया गया तथा बरसाती मौसम के दौरान लगाए गए नये पौधों की देखभाल कैसे करनी है इसके बारे में गांववासियों को जानकारी दी गई है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा शुरू किये गये स्वच्छ भारत अभियान को पूरे देश का समर्थन मिल रहा है। लोग अब सफाई बनाए रखने बारे जागरूक हो गए है ओर इस अभियान के सकारात्मक परिणाम भी आने शुरू हो गये है। सचिव ने बताया कि वातावरण को शुद्ध बनाए रखने के लिये जहां पौधारोपण करना अति आवश्यक है वहीं इन पौधों की देखभाल भी करना हमारा कत्र्तव्य बनता है जिसमें पौधों की साफ सफाई करना व नियमित रूप से खाद पानी देना शामिल है। इस मौके पर कलर्क जय पाल, राजेश कुमार व काफी संख्या में सफाई कर्मचारी मौजूद रहे।