स्वच्छ सर्वेक्षण 2022 की तैयारियों में नगर निगम करनाल सफलता की ओर अग्रसर, नागरिक भागीदारी कम्पोनेंट के तहत करवाई गई होटल, ढाबे, अस्पताल, स्कूल व एसोसिएशन की स्वच्छता रैंकिंग तथा जिंगल, मूवी, पोस्टर व नुक्कड़ नाटक प्रतियोगिताओं के परिणाम हुए घोषित-निगमायुक्त डॉ. मनोज कुमार।
स्वच्छता रैंकिंग में साफ-सफाई, शौचालयों का बेहतर रख-रखाव, वेस्ट प्रबंधन, हाईजिनिकल कंडीशन, वेट वेस्ट से कम्पोस्ट तैयार करना, कूड़े-कचरे का उचित सेग्रीगेशन तथा बायो मैडिकल वेस्ट का सही निस्तारण जैसे पैरामीटर्स पर करवाई गई थी प्रतियोगिता।
करनाल 12 जनवरी, स्वच्छ सर्वेक्षण 2022 की तैयारियों में जुटा नगर निगम सफलता की ओर अग्रसर हो गया है। राष्ट्रीय स्तर के इस इम्तेहान के लिए नागरिक भागीदारी को बढ़ाने के लिए जो गतिविधियां की जा रही हैं, उसके तहत होटल, ढाबे, अस्पताल, स्कूल, कॉलेज, सरकारी कार्यालय व विभिन्न एसोसिएशन के बीच स्वच्छता रैंकिंग तथा जिंगल, मूवी, पोस्टर, मुराल यानि भित्ती चित्र व नुक्कड़ नाटक पर आधारित प्रतियोगिताएं करवाई गई थी, बुधवार को नगर निगम आयुक्त डॉ. मनोज कुमार ने उनके परिणाम घोषित किए हैं।
केटेगरी अनुसार यह रहे परिणाम- निगमायुक्त ने बताया कि होस्पिटल केटेगरी में आई.टी.आई. चौक स्थित अमृतधारा अस्पताल निर्धारित मानदंडो पर खरा उतरकर पहले स्थान पर आया है। पार्क अस्पताल व विर्क अस्पताल दूसरे स्थान पर और श्री हरि, सिग्नस व प्रवीन गर्ग अस्पताल तीसरे नम्बर हैं।
Best Place To Visit In Karnal
होटल केटेगरी में– होटल नूर महल प्रथम, प्रेम प्लाजा द्वितीय तथा डिवेंचर और द विवान तृतीय स्थान पर है।
ढाबा केटेगरी में- नीलकंठ स्टार ढाबा, झिलमिल-2 और स्वोय ग्रीन, क्रमश: पहले, दूसरे व तीसरे स्थान पर आंके गए हैं।
स्कूल केटेगरी में- दिल्ली पब्लिक स्कूल प्रथम, जैम्स इंटरनेशनल स्कूल व संत कबीर पब्लिक स्कूल द्वितीय तथा ओपीएस विद्या मंदिर व आदर्श पब्ल्कि स्कूल स्वच्छता के मानदंडो में तीसरे स्थान के लिए पाया गया है। राजकीय स्कूलो में मंगलपुर का सीनियर सेकेण्डरी स्कूल प्रथम, प्रेम नगर स्थित कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय दूसरे स्थान पर और दहा का वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय तीसरे स्थान पर रहा, जबकि सरकारी सहायता प्राप्त स्कूलो में संत निक्का सिंह पब्लिक स्कूल जरीफा फार्म, गुरू नानक गल्र्स स्कूल तथा एस.डी. सीनियर सेकेण्डरी