By NIRMAL SANDHU
स्वतंत्रता संग्राम में हरियाणा के योगदान की कहानी अभिलेखों व तस्वीरों की जुबानी मिली देखने को
सूचना जनसंपर्क एवं भाषा विभाग की प्रदर्शनी चलेंगी 20 सितंबर तक, प्रदर्शनी को देखने के लिए पहुंचे रहें है आम नागरिक
कुरुक्षेत्र 18 सितंबर सूचना जनसंपर्क एवं भाषा विभाग के महानिदेशक डा. अमित अग्रवाल के आदेशानुसार प्रदेश के प्रत्येक जिला मुख्यालय में भारत के स्वतंत्रता संग्राम में हरियाणा के योगदान को जन जन पहुंचाने के लिए प्रदर्शनी का आयोजन किया जा रहा है। इस प्रदर्शनी में 20 पैनल स्थापित किए गए है।
भारत की आजादी के 75वें अमृत महोत्सव को लेकर आयोजित प्रदर्शनी को शनिवार को लघु सचिवालय में विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ साथ आमजन ने प्रदर्शनी का अवलोकन किया। इस प्रदर्शन में हरियाणा का स्वतंत्रता संग्राम में योगदान को अभिलेखों व तस्वीरों के माध्यम से दिखाने का प्रयास किया गया है। इतना ही नहीं प्रदर्शनी में हरियाणा के विकास की तस्वीर को भी दिखाया गया है। इस प्रदर्शन से लोगों को हरियाणा के सुनहरी इतिहास को देखने का मौका मिल रहा है।
एनआईसी अधिकारी विनोद सिंगला व जिला परिषद के पीओ भूषण पाल ने कहा कि इस प्रदर्शनी के जरिए हरियाणा के स्वतंत्रता संग्राम में योगदान के बारे में अनोखी जानकारी मिली है। इस प्रदर्शनी में नेता जी सुभाष चंद्र बोस के योगदान, भिवानी का इतिहास,राजा राव तुला राम को योगदान, पलवल में महात्मा गांधी की गिरफ्तारी सहित अन्य ऐतिहासिक पहलुओं को तस्वीरों के माध्यम से देखने का अवसर मिला है। इस प्रदर्शन से युवा पीढ़ी को हरियाणा के इतिहास से रूबरू होने का अवसर मिला है। जिला सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी डा. नरेंद्र सिंह ने कहा कि विभाग की यह प्रदर्शन 20 सितंबर तक चलेगी और कोई भी व्यक्ति इस प्रदर्शन को देख सकता है। विभाग की तरफ से इस प्रदर्शन को अभिलेखों व तस्वीरों के माध्यम से हरियाणा का स्वतंत्रता संग्राम में योगदान को दिखाया गया है।