करनाल आज हरियाणा के करनाल में हो रही हरियाणा पुलिस में सब इंस्पेक्टर की परीक्षा बहुत ही दूर दूर परीक्षा देने के लिए भारी संख्या में परीक्षार्थी आज करनाल शहर में पहुंचे आज स्पेशल बसें लगाई गई परीक्षार्थियों के लिए करनाल के बस स्टैंड पर आज जाम की स्थिति बनी रही हरियाणा के हर एक जिले से करनाल शहर में आज स्पेशल बसें जो परीक्षार्थियों को लेकर आई इसकी वजह से आज करनाल बस स्टैंड के अंदर और करनाल शहर के अंदर जाम की स्थिति बनी रही https://youtu.be/r09kj7CMcy0आज की जो परीक्षा थी वह मेल और फीमेल दोनों की थी परीक्षा दो चरणों में हुई एक मेल और दूसरे में फीमेल की थी परीक्षा देने के लिए को कई लोग बसों से आए कई लोग अपने प्राइवेट कारणों से आए हरियाणा के हर एक जिले से रोडवेज बसों की सुविधाएं रही जो कि सिर्फ परीक्षार्थियों को लेकर ही आई और उसके बाद उनको बस स्टैंड में खड़ा कर दिया जिससे रोजमर्रा की आने वाली बसें बस स्टैंड मैं नहीं घुस पाई और जाम की स्थिति ऐसी थी की बसों की लाइन बाईपास तक पहुंच रही