हरियाणा के गृह व स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज उपचार के लिए नई दिल्ली स्थित एम्स में पहुंच गए हैं। सांस लेने में तकलीफ की वजह से वे एम्स पहुंचे हैं

हरियाणा के गृह व स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज उपचार के लिए नई दिल्ली स्थित एम्स में पहुंच गए हैं। सांस लेने में तकलीफ की वजह से वे एम्स पहुंचे हैं। एम्स डायरेक्टर डॉ़ रणदीप गुलेरिया उनसे नियमित रूप से संपर्क में भी रहते हैं। डॉ़ गुलेरिया के सुझाव के बाद ही वे मंगलवार को सुबह अंबाला कैंट से नई दिल्ली के लिए रवाना हुए।

एम्स में वे अपना रुटीन चैकअप कराएंगे। उन्हें सांस लेने में आ रही लगातार तकलीफ के चलते एम्स डॉक्टरों द्वारा उनके कई तरह के टेस्ट किए जाएंगे। इससे पहले विज को जब अधिक परेशानी हुई थी तो वे चंडीगढ़ स्थित पीजीआई में दाखिल रहे थे। उनका ऑक्सीजन लेवल 75 तक पहुंच गया था। ऐसे में डॉक्टरों ने उन्हें भर्ती कर लिया था और वे कई दिनों तक ऑक्सीजन स्पॉट पर रहे। शनिवार को अंबाला कैंट में उन्होंने ‘जनता दरबार’ भी लगाया और इस दौरान हजारों की संख्या में लोगों की समस्याओं को सुना और उनका समाधान किया। बताते हैं कि शनिवार को भी उनके स्वास्थ्य में दिक्कत आई थी। सोमवार को वे चंडीगढ़ भी आए थे। बताते हैं कि उन्हें सांस लेने में दिक्कत आ रही थी। विज ने इस बाबत डॉ़ गुलेरिया से विचार-विमर्श किया। डॉ़ गुलेरिया के आग्रह पर वे एम्स में उपचार के लिए पहुंचे। एम्स में पहुंचे विज के अब कई तरह के टेस्ट होंगे। अगर अधिक दिक्कत नहीं होगी तो वे शाम को ही वापस लौट सकते हैं।