हरियाणा में सड़क बनाने को लेकर हर जगह फैला भ्रष्टाचार

यमुनानगर वर्कशॉप रोड सहित अन्य इलाकों की सड़कों का हाल दिन-ब-दिन बदतर होता जा रहा है जगह-जगह से सड़कें उखड़ती जा रही हैं यह घटिया मेटेरियल के कारण भी हो सकता है वही रोजाना नगर निगम प्रशासन की ओर से जिले की सड़कों को बनाने के लिए बड़ी संख्या में रकम खर्च की जाती है लेकिन सड़कों का हाल फिर से वही हो जाता है ऐसी ही कुछ सड़कें हैं जोकि बनते ही कुछ ही दिनों में टूट जाती हैं जिनमें से कुछ सड़कों का हाल आप फोटो में देख सकते हैं सड़कों पर बजरी उखड़ जाती है व उस बजरी के ढेर में फंसने से दुपहिया वाहन चालक जहां दुर्घटना का शिकार होते हैं वही चोपहिया वाहनों के टायर के नीचे से बजरी व बड़े पत्थर उछलकर राह चलते लोगों को लगते हैं लेकिन इस ओर ध्यान कोई नहीं दे रहा बस विकास की ओर ध्यान दिया जा रहा है हम भी विकास को ढूंढ रहे हैं ताकि इन गड्ढों को भरा जा सके अगर आपको कहीं भी विकास नजर आए तो कृपया उन्हें कहे की दया दृष्टि फरमाए धन्यवाद