सिरसा 👉 नेशनल हाईवे नंबर 9 पर गांव चोरमार खेड़ा के निकट हरियाणा रोडवेज की बस, इनोवा कार व ट्रैक्टर-ट्राली सहित 3 वाहनों की भिड़ंत हो गई। इस दुर्घटना में हालांकि जानमाल का नुकसान होने से बचत रही, लेकिन वाहन काफी क्षतिग्रस्त हो गए। सूचना के बाद ओढां पुलिस ने तुरंत मौके पर पहुंचकर दुर्घटना का जायजा लेते हुुए वाहनों को हाईवे से हटवाते हुए यातायात सुचारु करवाया।
👉 चोरमार खेड़ा निवासी इतबार सिंह ट्रैक्टर-ट्राली में रेता-बजरी भरकर हाईवे पर बने कट से ट्रैक्टर को दूसरी ओर गुजार रहा था। इसी दौरान आ रही एक इनोवा कार धुंध अधिक होने की वजह से ट्रैक्टर में जा लगी। वहीं, पीछे से आ रही हरियाणा रोडवेज की बस के चालक ने इनोवा को जब बचाने की कोशिश की तो बस ट्राली में जा लगी। बस सिरसा से डबवाली जा रही थी। बस में करीब 3 दर्जन सवारियां थी। दुर्घटना के बाद बस में चीख-पुकार मच गई। गनीमत रही कि सभी सवारियां सुरक्षित बच गईं। इस दुर्घटना में तीनों वाहन सवार बाल-बाल बच गए। लेकिन वाहनों का काफी नुकसान हो गया।