1 लाख रुपए का ईनामी मोस्ट वांटिड आरोपी राजेश सीआईए-1 पुलिस द्वारा गिरफतार

डबल मर्डर मामले में कैथल पुलिस की बडी कामयाबी,

1 लाख रुपए का ईनामी मोस्ट वांटिड आरोपी राजेश सीआईए-1 पुलिस द्वारा गिरफतार

 

आरोपी को शरण देने वाले 3 अन्य आरोपी भी किए गए गिरफतार

 

कैथल, हाउसिंग बोर्ड मोडल टाउन कैथल में एक दंपती के डबल मर्डर मामले में कैथल पुलिस को बडी कामयाबी हासिल हुई है। उक्त मामले में वांछित 1 लाख रुपए के ईनामी मोस्ट वांटिड आरोपी राजेश को सीआईए-1 पुलिस द्वारा गिरफतार कर लिया गया

 

इसके अतिरिक्त सीआईए-1 पुलिस द्वारा मोस्ट वांटिड आरोपी को शरण देने वाले 3 अन्य आरोपियों को भी गिरफतार किया गया है। सभी आरोपी मंगलवार को अदालत में पेश किए जांएगे, जहां से आरोपी राजेश का व्यापक पुछताछ के लिए पुलिस रिमांड हासिल किया जाएगा

 

सीआईए-1 परिसर में आयोजित प्रैसवार्ता दौरान पुलिस अधीक्षक लोकेंद्र सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि दिनांक 24 सितंबर को हाउसिंग बोर्ड मोडल टाउन कैथल में एक दंपती का डबल मर्डर हुआ था। जिस बारे थाना शहर कैथल में मृतक के पुत्र पुनीत की शिकायत पर मामला दर्ज किया गया था। उक्त मामले में वांछित आरोपी राजेश पुत्र ईश्वर सिंह निवासी डोहर की गिरफतारी के लिए कैथल पुलिस की कई टीमें निरंतर प्रयासरत थी। पुलिस टीमो द्वारा निरंतर रुप से आरोपी के ठिकानो पर दबिश दी जा रही थी। आरोपी राजेश की गिरफतारी बारे सुचना देने पर पुलिस महानिदेशक हरियाणा पंचकुला द्वारा 1 लाख रुपए नकद ईनाम देने की घोषणा भी की गई थी

 

सोमवार की अलसुबह इंस्पेक्टर अमित कुमार की अगुवाई में सीआईए-1 की टीम द्वारा गांव ठरवी जिला फतेहाबाद में खेतो से आरोपी राजेश को काबु करके गिरफतार कर लिया गया

 

आरोपी मंगलवार को अदालत में पेश किए जांएगे, जहां से आरोपी राजेश का व्यापक पुछताछ के लिए पुलिस रिमांड हासिल किया जाएगा

 

कैथल से अमित बड़सीकरी की रिपोर्ट