10 नवंबर को सीएम आवास का घेराव करेंगे रोडवेज कर्मचारी
करनाल,प्रदेशभर के रोडवेज कर्मचारी 10 नवंबर को करनाल में जोरदार विरोध प्रदर्शन करेंगे। सीएम कार्यालय का घेराव कर अपना रोष जताएंगे। ऑल हरियाणा रोडवेज वर्कर्स यूनियन की करनाल डिपो की बैठक में प्रदर्शन-घेराव की अंतिम तैयारियों को लेकर चर्चा की गई। डिपो प्रधान सुरेश कुमार संघोई ने कहा कि गत वर्ष 11 नवंबर को परिवहन मंत्री मूल चन्द शर्मा की अध्यक्षता में तथा उच्च अधिकारियों की उपस्थिति में यूनियन के साथ वार्ता हरियाणा निवास चण्डीगढ़ में सम्पन्न हुई थी। बैठक में मांगो पर विस्तार से चर्चा करते हुए कुछ मांगो पर सहमति देते हुए मंत्री ने उन्हें लागू करने का आश्वासन दिया था। अब एक वर्ष के बाद भी स्थिति ज्यों की त्यों है। उन्होंने सरकार से नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि कुछ मांगे तो ऐसी है, जिसका सरकार पर कोई आर्थिक बोझ भी नहीं पड़ता, केवल अधिकारियों की लापरवाही के कारण इनको बेवजह लटकाया जा रहा है। उन्होंने कहा अगर मंत्री व उच्च अधिकारी थोड़ी सी गंभीरता दिखाएं तो कर्मचारियों की वार्ता के स्तर पर बहुत सी मांगों व समस्याओं का उचित समाधान हो सकता है। सुरेश कुमार ने मांगो पर बोलते हुए कहा कि यूनियन द्वारा काफी समय से बोनस का भुगतान करने परिचालको को पे-ग्रेड बढाने, विभाग में नई बसो की संख्या बढाने, वर्दी शुज भत्ता बढाकर भुगतान करने हेड ऑफिस स्तर पर वर्षों से लंबित पड़ी अपीलों का समय सीमा में निपटारा करने, समय-समय पर हेड ऑफिस द्वारा जारी आदेशो को डिपो स्तर पर बराबर व सख्ती से लागू करवाने, सहायक स्टोर कीपर का पद समाप्त करने 2016 में भर्ती चालको को पक्का करने, सरकार द्वारा विरोध के बावजूद विभाग में लीज पर ली गई किलोमीटर स्कीम की बसों को एग्रीमेन्ट के ही आधार पर चलाने वर्कशाप में कर्मियों की पक्की भर्ती करने एवं एक समान सभी को तकनीकी वेतन मान देने पूर्व की भांति वर्कशाप के होलिडे लागू करने, चालक परिचालकों से मोटर कीकल एक्ट के अनुसार कार्य लेने आदि की मांग की जा रही है। 10 नवंबर को प्रदेशभर के कर्मचारी पुराना बस स्टैंड करनाल में इक्टठा में होंगे और यहां से सीएम कैंप कार्यालय की ओर कूच करेंगे। इस अवसर पर डिपो प्रधान सुरेश कुमार संघोही, उपप्रधान सुमेर चन्द, कोषाध्यक्ष राजेश कुमार, सह सचिव संजय कुमार, आडिटर सुखविंदर सिंह, सचिव नरेश कुमार, चेयरमैन जगतार सिंह तथा मुख्य सलाहकार सरदार दिलबाग सिंह मौजूद रहे।
विधायक जीत राम कटवाल ने ग्राम पंचायत सुनहनी के गांव बरड़, मन्नण, डूहक, मोरथल में लोगों की समस्याएं सुनी
विधायक जीत राम कटवाल ने ग्राम पंचायत सुनहनी के गांव बरड़, मन्नण, डूहक, मोरथल में लोगों की समस्याएं सुनी
बिलासपुर 8 नवम्बर:- डूहक वाया मोरथल-बरड सड़क को पक्का करने के लिए 3 करोड़ 82 लाख रुपये की डी.पी.आर बनाई गई है। यह जानकारी विधायक झण्डूता जीत राम कटवाल ने ग्राम पंचायत सुनहनी के गांव बरड़, मन्नण, डूहक, मोरथल में लोगों की समस्याओं को सुनते हुए दी। उन्होंने अधिकांश समस्याओं का मौके पर समाधान किया।
उन्होंने कहा कि विधान सभा क्षेत्र झंडूता को आदर्श विधानसभा क्षेत्र बनाने के लिए अनेकों विकासात्मक कार्य किए जा रहे है। पिछले साढ़े तीन वर्षों में ग्राम पंचायत सुनहानी में विभिन्न विकास कार्यो के लिए 41 लाख 84 हजार 522 रुपये स्वीकृत करवाये गए है। महिलाओं को कुल 211 गैस कनेक्शन जिसमें मुख्यमंत्री गृहणी सुविधा योजना के अंतर्गत 87 तथा उज्जवला योजना के अंतर्गत 131 गैस कनेक्शन निःशुल्क वितरित किये गए। मुख्यमंत्री राहत कोष के अंतर्गत 2 लाख 23 हजार रुपये स्वीकृत करवाये गए। सुनहानी मेले को जिला स्तरीय मेला का दर्जा दिलावाया गया।
उन्होंने बताया कि विधानसभा क्षेत्र झंडूता में सड़कों के लिए करोडों की राशि स्वीकृत करवाई जा रही है। उन्होंने इस क्षेत्र के विकास कार्यों की जानकारी देते हुए बताया कि 2 करोड़ 90 लाख 84 हजार रुपये से सुनहनी से डून सड़क की अपग्रेडेशन का कार्य किया गया। इस सड़क में नालियों, पुलियां व सड़क को चैड़ा व पक्का करने का कार्य किया गया। 3 करोड़ 79 लाख रुपये से बरठीं से पलासला सड़क का अपग्रेडेशन कार्य किया गया, एक करोड़ 82 लाख 17 हजार रुपये से लिंक रोड डूहक से वाया मोरथल बरड़ सड़क का निर्माण, डंगो तथा पुलियों का निर्माण कार्य पूर्ण कर लिया गया है। कारगिल शहीद मस्त राम सड़क पर 35 लाख रुपये खर्च किये जा रहे है तथा शीघ्र ही सड़क को पक्का कर दिया जाएगा।
उन्होंने बताया कि विधानसभा क्षेत्र झंडूता को जल जीवन मिशन के तहत हर घर मे नल से माध्यम से पेयजल उपलब्ध करवाया जा रहा है। पेयजल की समस्या को हल करने के लिए 7 करोड़ 61 लाख रुपये से उठाऊ पेयजल योजना बरठीं, सरगल भाबा कोटला सुन्हाणी का सम्बर्धन कार्य किया गया।
बिजली की कम वोल्टेज की समस्या को हल करने के लिए ग्राम पंचायत सुनहानी में 50 लकड़ी के पोल बदलने के लिए 15 लाख रुपये खर्च किये गए। डोहरा सुनहानी में 15 लाख रुपये से बिजली का ट्रांसफार्मर लगाया गया, डुहक में 9 लाख रुपये से बिजली का ट्रांसफार्मर लगाने का कार्य प्रगति पर है। सुनहानी, बरड़, में बिजली के ट्रांसफार्मर लगाए जाएंगे।
इस अवसर पर विधायक ने अम्बेडकर युवक मंडल बरड को 10 हजार रुपये देकर सम्मानित किया।
इस अवसर पर बरठीं जोन प्रभारी एवं पूर्व उपाध्यक्ष पंचायत समिति मंगल ठाकुर, तहसील कल्याण अधिकारी कमल कांत शर्मा, एसडीओ जल शक्ति विभाग मस्त राम चैहान, पंचायत समिति सदस्य ग्राम पंचायत प्रधान उपेंद्र परमार, पोलिंग बूथ अध्यक्ष रीना गुलेरिया, कैप्टन विशन सिंह, पंचायत समिति सदस्य रक्षा देवी, पूर्व पंचायत समिति सदस्य पृथ्वी चंद गुलेरिया, बार्ड सदस्य छोटे लाल उपस्थित रहे।
नीमा रोहतक की मीटिंग अथर्व आयुर्वेद मल्टीस्पेशलिटी हस्पताल में आयोजित हुई।
नीमा रोहतक की मीटिंग अथर्व आयुर्वेद मल्टीस्पेशलिटी हस्पताल में आयोजित हुई।
मीटिंग में विभिन्न रोगों की आयुर्वेदिक चिकित्सा पर चर्चा हुई! डॉ. संजीव मदान, डॉ. सुशील आर्य, डॉ. प्रिंस गिरोत्रा, डॉ. विनय,डॉ. किरण ने अथर्व आयुर्वेद मल्टीस्पेशलिटी हस्पताल में अग्निकर्म, पंचकर्म एवं आयर्वेदिक चिकित्सा द्वारा भिन्न प्रोसीजर की जानकारी दी, जिससे पीड़ादायक रोगों में तुरंत आराम मिलता है! उन्होंने बताया की अलग -अलग बीमारीओं के जो रोगी काफी समय से परेशान थे वो अथर्व हस्पताल में शुद्ध आयुर्वेदिक चिकित्सा पाने के बाद उन्हें बहुत लाभ हुआ!
इसलिए रोहतक ही नहीं आस पास व दूर-दराज क्षेत्रों से भी रोगी आ रहे हैं व ठीक हो रहे हैं!
.0
BY.NIRMAL SANDHU