सिद्धपीठ माँ शाकम्भरी देवी मेले तक कैसे पहुंचे
🚩🚩🚩🚩🚩🚩🚩🚩🚩
माँ शाकम्भरी देवी का सिद्धपीठ उत्तर प्रदेश के जिला सहारनपुर मे उत्तर के पहाडों मे बसा हुआ है यहाँ तक पहुँचने के लिए सहारनपुर आपको सहारनपुर आना होगा सहारनपुर देश के विभिन्न नगरों से सडकमार्ग और रेलमार्ग द्वारा जुडा हुआ है दिल्ली से सीधे बस सेवा यहाँ उपलब्ध है सहारनपुर बस अड्डे अथवा रेलवे स्टेशन से आप आटो रिकशा द्वारा सहारनपुर मे स्थित बेहट बस अड्डे पर पहुँचे, जो बस स्टैंड से लगभग दो किमी दूर है बेहट बस अड्डे पर आधा आधा घंटे के अंतराल पर माँ शाकम्भरी देवी के लिए सीधी बस सेवा उपलब्ध है नवरात्रि मे तो विशेष बस सेवा थोड़ी थोड़ी देर बाद चलती रहती है, यहाँ से लगभग चालीस किमी दूर माँ शाकम्भरी देवी मंदिर तक लगभग डेढ़ घंटे मे पहुँच सकते हैं
चण्डीगढ़ से आने वाले भक्त पंचकुला शहर से शहजादपुर होते हुए नवनिर्मित हाईवे से सीधे सहारनपुर आ सकते हैं
अगर यमुनानगर की और से आने वाले भक्त सहारनपुर न आना चाहे तो सरसावा गंदेवड मार्ग से सीधे बेहट और बेहट से शाकम्भरी देवी जा सकते हैं
यमुनानगर से एक रास्ता हथनिकुंड बैराज होते हुए भी है यमुनानगर जगाधरी से छछरौली, खिजराबाद के कलेसर राष्ट्रीय उद्यान से होते हुए पहाडों के मनोरम दृश्यों का आनंद लेते हुए बेहट पहुँच सकते हैं
हरिद्वार से आने वाले यात्री छुटमलपुर के रास्ते बेहट आ सकते हैं
उत्तराखंड देहरादून की और से आने वाले यात्री मिर्जापुर पोल से बेहट आ सकते हैं या मोहंड दर्रे से सहारनपुर जिले मे प्रवेश कर सकते हैं
हिमाचल प्रदेश के यात्री पांवटा साहिब की और से आने वाले हथनिकुंड से बेहट आ सकते हैं
माँ शाकम्भरी देवी आपकी यात्रा मंगलमय करे