Karnal -से 18 वर्ष के बच्चों को जिले में 71 जगहों पर लगाई जाएगी

फोटो समाचार

  • 15 से 18 वर्ष के बच्चों को जिले में 71 जगहों पर लगाई जाएगी कोवैक्सीन की डोज:सुखबीर

कुरुक्षेत्र 19 जनवरी जिला सिविल सर्जन डा. सुखबीर सिंह ने कहा कि 15 से 18 वर्ष आयु वर्ग के बच्चों को वैक्सीनेट करने का काम किया जा रहा है। विभाग द्वारा प्रतिदिन शैडयूल बनाकर बच्चों को वैक्सीनेट करने का काम किया जा रहा है। इसी कड़ी में 20 जनवरी को कुरुक्षेत्र जिले में 71 जगहों पर बच्चों को कोवैक्सीन की पहली और दूसरी डोज दी जाएगी। उन्होंने आमजन से अपील करते हुए कहा कि वे अपने 15 से 18 साल के बच्चों को कोवैक्सीन की डोज जरूर लगवाना सुनिश्चित करें।

उन्होंने बुधवार को जारी प्रेस विज्ञप्ति में कहा कि 20 जनवरी को एलएनजेपी अस्पताल, पिहोवा सीएचसी, स्याणा सैंयदा पीएचसी, अध्योया एडब्लयूसी, कलसा एडब्लयूसी, ठसका मीराजी पीएचसी, जलबेडा सब सेंटर, मेघा माजरा सब सेंटर, हरिगढ सब सेंटर, कैंथला सब सेंटर, भौरख रविदास मंदिर, ककराला एडब्लयूसी, बाखली एडब्लयूसी, स्योंंसर सब सेंटर, मथाना सीएचसी, मदर ट्रेसा प्राईवेट स्कूल मथाना, सरकारी स्कूल बिहोली, बीड मथाना एडब्लयूसी, खासपुर सब सेंटर, दिल्ली डेरा एडब्लयूसी, अमीन सब सेंटर, खानपुर कोलिया पीएचसी, धुराला सब सेंटर, सिरसला सब सेंटर, धीरपुर सब सेंटर, कोलापुर सब सेंटर, ज्योतिसर सब सेंटर, बारना सब सेंटर, धुराला पीएचसी, लुखी जीएडी, गोगपुर एडब्लयूसी, जनहित धर्मशाला उमरी, शिव मंदिर रतगल, जोगना खेडा जीएमएस, लाडवा सीएचसी, गुढा पीएचसी, सुल्तानपुर एडब्लयूसी, मेहरा सब सेंटर, हलालपुर एडब्लयूसी, गंगहेडी सब सेंटर, बाबैन पीएचसी, टाटका पीएचसी, कलाल माजरा एडब्लयूसी, अंटहेडी सब सेंटर झांसा सीएचसी, नलवी सब सेंटर, मदनपुर एडब्लयूसी, डकाला एडब्लयूसी, नगला सब सेंटर, तंगौर सब सेंटर, इस्माईलाबाद पीएचसी, ढीग पीएचसी, खरींडवा एडब्लयूसी, यारा एडब्लयूसी, लखमडी एडब्लयूसी, जंदहेडी सरकारी स्कूल, जोगी माजरा एडब्लयूसी, रतनगढ सब सेंटर, त्यौडा एडब्लयूसी, मलिकपुर सब सेंटर, कलसाना पीएचसी, मोहडी सरकारी स्कूल, ठोल पीएचसी, शाहबाद सीएचसी, जनता स्कूल शाहबाद, मोहननगर यूपीएचसी, महंत प्रभातपुरी स्कूल श्याम कालोनी, कृष्णा नगर गामडी यूपीएचसी के साथ-साथ पॅाली क्लीनिक में 15 से 18 वर्ष आयुवर्ग के बच्चों को कोवैक्सीन की डोज लगाई जाएगी।

 

 

 

फोटो समाचार

गणतंत्र दिवस की पावन बेला पर झांकियों की जरिए नजर आएगी विभागों के विकास की तस्वीर:अखिल

आजादी के अमृत महोत्सव को समर्पित होगी कई झांकियां, कई विभागों को दिए झांकियां तैयार करने के आदेश

कुरुक्षेत्र 19 जनवरी अतिरिक्त उपायुक्त अखिल पिलानी ने कहा कि गणतंत्र दिवस समारोह की पावन बेला पर विभिन्न विभागों की तरफ से झांकियां निकाली जाएंगी इन झांकियों के जरिए विभागों की योजनाओं के साथ-साथ विकास की तस्वीर नजर आएगी। यह झांकियां इस बार आजादी के अमृत महोत्सव को समर्पित होंगी और राष्टï्रीय पर्व में मुख्य आकर्षण का केन्द्र भी रहेगी।

एडीसी अखिल पिलानी बुधवार को देर सायं एडीसी कार्यालय में 26 जनवरी गणतंत्र दिवस को विभिन्न विभागों द्वारा निकाली जाने वाली झांकियों को लेकर संबंधित विभागों के अधिकारियों की एक बैठक को सम्बोधित कर रहे थे। इससे पहले एडीसी अखिल पिलानी ने कृषि विभाग, जिला समाज कल्याण अधिकारी, पंचायती राज, आयुष विभाग, उद्योग केन्द्र, एमएसएमई, एमडी शुगर मिल, महिला एवं बाल विकास विभाग, जिला विज्ञान एवं सूचना अधिकारी के साथ-साथ अन्य अधिकारियों से 26 जनवरी पर झांकियां निकालने पर विस्तार से चर्चा की गई।

एडीसी ने कहा कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी 26 जनवरी राष्टï्रीय पर्व को पूर हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा और इस बार जिला स्तरीय कार्यक्रम पुलिस लाईन में आयोजित किया जाएगा। इस वर्ष भी कोविड गाईडलाईन्स को जहन में रखकर समारोह का आयोजन किया जाएगा। इस राष्टï्रीय पर्व को यादगार बनाने में झांकियों की अहम भूमिका रहेेगी। इसलिए संबंधित विभागों के अधिकारी बेहद आकर्षक और सुंदर झांकियां तैयार करें और इन झांकियों के माध्यम से विभागों की योजनाओं और विकास कार्यों के बारे में आंकड़ों सहित दर्शाया जाए ताकि लोगों को सरकार की योजनाओं के बारे में इन झांकियों के माध्यम से जानकारी मिल सके। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि सभी झांकियां समय रहते तैयार की जाए।