एयर इंडिया ने बंद की फ्री में हवाई यात्रा की सुविधा, सरकारी अधिकारियों और मंत्रियों को भी अब खरीदना होगा टिकट

एयर इंडिया ने बंद की फ्री में हवाई यात्रा की सुविधा, सरकारी अधिकारियों और मंत्रियों को भी अब खरीदना होगा टिकट

एयर इंडिया (Air India) में साल 2009 से ऐसी सुविधा थी कि घरेलू और अंतरराष्ट्रीय हवाई उड़ानों के मामले में भारत सरकार के मंत्रालयों/विभागों के अधिकारी सरकारी खर्च पर यात्रा कर सकते थे। हवाई सफर की टिकट का खर्च बाद में एयर इंडिया और सरकार के बीच में सेटल होता था।

विमानन कंपनी एयर इंडिया (Air India) से अब भारत सरकार के अधिकारी फ्री में सफर नहीं कर सकेंगे। टाटा समूह (Tata Group) का हिस्सा बन जाने के बाद एयर इंडिया ने क्रेडिट फैसिलिटी को रोक दिया है। लिहाजा सरकार ने अपने सभी मंत्रालयों/विभागों से विमानन कंपनी का बकाया तुरंत चुकाने को कहा है। इस बारे में वित्त मंत्रालय के व्यय विभाग ने एक मेमोरेंडम जारी करके जानकारी दी है। यानी अब एयर इंडिया से हवाई सफर करने के लिए उन सरकारी अधिकारियों को भी पैसे चुकाने होंगे, जिनकी यात्रा का खर्च भारत सरकार उठाती है।

 

एयर इंडिया में साल 2009 से ऐसी सुविधा थी कि घरेलू और अंतरराष्ट्रीय हवाई उड़ानों के मामले में भारत सरकार के मंत्रालयों/विभागों के अधिकारी सरकारी खर्च पर यात्रा कर सकते थे। हवाई सफर की टिकट का खर्च बाद में एयर इंडिया और सरकार के बीच में सेटल होता था। लेकिन पिछले कई सालों से भारत सरकार पर एयर इंडिया का काफी बकाया है

कैश में खरीद सकते हैं अभी टिकट

अब सरकार ने एयर इंडिया का विनिवेश कर दिया है और यह टाटा समूह के पास वापस जा चुकी है। इसलिए विमानन कंपनी ने हवाई टिकट की खरीद पर क्रेडिट फैसिलिटी बंद कर दी है। जारी किए गए मेमोरेंडम में कहा गया है कि मंत्रालय/विभाग के अधिकारी अगले निर्देश तक एयर इंडिया की टिकट कैश के जरिए खरीद सकते

 

 

 

 

 

करनाल में आज से 4 नवंबर तक ग्रीन पटाखा स्टॉलों, पुरानी सब्जी मंडी से वाल्मीकि चौक के बीच व रामनगर में खड़ी रहेगी दमकल की गाड़ी

करनाल में आज से 4 नवंबर तक ग्रीन पटाखा स्टॉलों, पुरानी सब्जी मंडी से वाल्मीकि चौक के बीच व रामनगर में खड़ी रहेगी दमकल की गाड़ी

 

त्योहार पर बाजार की सड़कों पर अतिक्रमण बढ़ने से दिन भर जाम की स्थिति रहती। पुरानी अनाजमंडी से लेकर वाल्मीकि चौक तक खड़े वाहन और रेहड़ियाें के कारण दिन में कई बार जाम लगता है। त्योहारी सीजन में हादसा होने पर दमकल की गाड़ियों को निकलना ही मुश्किल है। इसे देखते विभाग ने दो पाॅइंट पर गाड़ी खड़ी करने की योजना बनाई है 31 अक्टूबर से 4 नवंबर तक पुरानी सब्जी मंडी से घंटा घर चौक के बीच 2500 लीटर पानी क्षमता वाली छोटी गाड़ी वाटर मिस्ट खड़ी रहेगी।

 

यह तंग गलियों में जाने में सक्षम है। दूसरे संवेदनशील पाॅइंट रामनगर रेलवे लाइन एरिया में चार हजार लीटर पानी की क्षमता वाला फोम टेंडर खड़ी की जाएगी। दीवाली तक दमकल कर्मचारी 24 घंटे शिफ्टों में डयूटी देंगे। ग्रीन दीपावली के रूप में मनाने के लिए जिला प्रशासन द्वारा ग्रीन आतिशबाजी बेचने के लिए जिले में 55 स्टाॅलाें का आबंटन किया जाएगा। इनसे संबंधित अस्थाई लाईसेंस जारी करने के लिए 2 नवंबर को ड्रा निकाला जाएगा। पटाखों की स्टॉल लगाई जाएगी। जिसके चलते हर स्टॉल पर एक फायर ब्रिगेड खाड़ी की ड्यूटी लगाई जाएगी

 

 

 

 

 

 

कोरोना महामारी से बचने के लिए त्यौहारी सीजन में रहें सावधान, भीड़-भाड़ वाले स्थानों पर रखें व्यक्तिगत दूरी : उपायुक्त निशांत कुमार यादव।

कोरोना महामारी से बचने के लिए त्यौहारी सीजन में रहें सावधान, भीड़-भाड़ वाले स्थानों पर रखें व्यक्तिगत दूरी : उपायुक्त निशांत कुमार यादव।

 

करनाल के उपायुक्त निशांत कुमार यादव ने कहा कि कोरोना महामारी का प्रकोप अभी खत्म नहीं हुआ है। महामारी का वायरस अलग-अलग रूपों में सामने आ रहा है। त्यौहारी सीजन जोरों पर हैं, इसके लिए सभी को और अधिक सतर्क रहने की जरूरत है।

 

उपायुक्त निशांत कुमार यादव ने कहा कि आवश्यक सावधानियों को अपनाकर खुद को और आसपास के लोगों को सुरक्षित रखा जा सकता है। इसके साथ ही प्रत्येक नागरिक को स्वास्थ्य विभाग द्वारा समय-समय पर जारी किए जाने वाले परामर्श की भी अनुपालना करनी होगी। उन्होंने कहा कि प्रत्येक नागरिक का यह नैतिक दायित्व है कि कोविड-19 को फैलने से रोकने के लिए हर जरूरी कदम उठाएं। दूसरों से सुरक्षित दूरी बनाए रखें, भले ही वह बीमार न हो। उन्होंने कहा कि सार्वजनिक स्थानों पर मास्क अवश्य लगाएं। खासतौर से भीड़ वाले स्थान पर जब शारीरिक दूरी बनाना संभव न हो तो मास्क की भूमिका और भी महत्वपूर्ण हो जाती है। बंद स्थानों की बजाय खुली व हवादार जगह चुनें।

उन्होंने कहा कि हाथ धोने के लिए साबुन पानी या अल्कोहल वाला हैंड सेनिटाइजर इस्तेमाल करें। खांसी या छींक आने पर अपनी नाक और मुंह को कोहनी या रुमाल से ढक ले। अस्वस्थ महसूस करने पर घर पर ही रहे। बुखार, खांसी अथवा सांस लेने में परेशानी है तो डॉक्टर के पास जाएं। उन्होंने कहा कि अगर मास्क सही फिटिंग वाला हो तो मास्क लगाने वाले व्यक्ति से दूसरों में वायरस फैलने से रोकने में मदद मिल सकती है। केवल मास्क लगाकर कोविड-19 से नहीं बचा जा सकता, इसके लिए शारीरिक दूरी बनाए रखनी होगी।