Cyber Crime को रोकने के लिए थानों में स्थापित होंगे साइबर डेस्क

हरियाणा पुलिस की नई पहल

Cyber Crime को रोकने के लिए थानों में स्थापित होंगे साइबर डेस्क

हरियाणा के थानों में स्थापित होंगे साइबर डेस्क।

 

साइबर अपराध लगातार बढ़ रहा है। बेशक जिले में आनलाइन ठगी के अलावा अन्य साइबर अपराध न के बराबर हैं, मगर साइबर अपराधी रोजाना किसी न किसी से आनलाइन ठगी कर लोगों को चूना लगा रहे हैं। इसे लेकर पुलिस ने नई पहल की है। जिले के सभी पुलिस थानों में साइबर डेस्क की स्थापना होंगे। साइबर डेस्क की स्थापना करने का मुख्य उद्देश्य साइबर ठगी से पीड़ित व्यक्ति को बिना देरी के न्याय दिलाना है।

किसी व्यक्ति से साइबर ठगों द्वारा धोखाधड़ी से ठगी राशि को उनके पास पहुंचने से रोकना और ठगी से होने वाले नुकसान को रोकने के साथ-साथ साइबर अपराधियों को सलाखों के पीछे भेजना है। जिला में पहले से ही साइबर अपराध प्रकोष्ठ कार्य कर रहा है। साइबर डेस्क बनने से उम्मीद है कि साइबर अपराधों में कमी आएगी। भविष्य में इस सेल को और मजबूत करने की योजना पर कार्य किया जाएगा।

किसी अनजान व्यक्ति से साझा न करें निजी जानकारी : पुलिस अधीक्षक

पानीपत पुलिस अधीक्षक शशांक कुमार सावन ने आमजन से अपील की है कि वे अपनी निजी जानकारी किसी भी अनजान व्यक्ति से साझा न करें। अगर आपके मोबाइल पर कोई अनजान काल या संदेश आता है या फिर किसी प्रकार का कोई लिंक आपके पास भेजा जाता है, तो आप उसको ओपन न करें। आपको अन्य प्रकार के प्रलोभन भी दिए जाते हैं। आप उनकी बातों में आकर किसी भी व्यक्ति के साथ अपना बैंक खाता, क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड, आधार कार्ड की डिटेल, ओटीपी व पिन को साझा न करें।

 

अपने सोशल मीडिया अकाउंट को रखें सुरक्षित

 

अपने सोशल मीडिया अकाउंट, ई-मेल को सुरक्षित पासवर्ड से सुरक्षित रखें। समय-समय पर अपना पासवर्ड बदलते रहें। किसी भी वेरिफिकेशन कोड को किसी अन्य व्यक्ति के साथ साझा न करें। अपना बैंक अकाउंट नंबर, पासवर्ड किसी को न बताएं। यदि इसके बाद भी आप किसी प्रकार की धोखाधड़ी का शिकार हो जाते हैं तो तुरंत नजदीकी पुलिस थाना में साइबर हेल्प डेस्क पर अपनी शिकायत दर्ज कराएं। आप अपनी शिकायत नेशनल साइबर क्राइम पोर्टल डब्ल्यूडब्ल्यूडलब्ल्यू.साइबरक्राइम.जीओवी.एन पर व साइबर दोस्त हेल्प लाइन 155260 पर भी दर्ज करवा सकते

 

 

 

 

 

 

 

 

प्रत्यक वर्ष की तरह इस वर्ष भी प्रतिष्ठा फ़ाउंडेशन ने इन बच्चों के साथ दीपावली मनाई ।

आओ मिलकर दीप जलायें : रश्मि

 

पानीपत, प्रतिष्ठा फ़ाउंडेशन की ओर से बाल पुनर्वास केंद्र शिव नगर के बच्चों के साथ दीपावली का त्योहार मनाया गया।इस अवसर पर प्रोजेक्ट चेयरपर्सन रश्मि अखोरी ने बताया कि उत्सव की ख़ुशी एक दूसरे के साथ मिलकर मनाने की है। प्रत्यक वर्ष की तरह इस वर्ष भी प्रतिष्ठा फ़ाउंडेशन ने इन बच्चों के साथ दीपावली मनाई ।

संगीता अरोड़ा ने बताया कि दीपावली के अवसर पर बाल पुनर्वास केंद्र शिव नगर के बच्चों के साथ खाना व गाना दोनो किया गया, जिसका बच्चों ने पूरा आनंद लिया और गीत व डान्स से बच्चों ने अपनी ख़ुशी का इजहार भी किया। उन्होंने यह भी बताया कि प्रतिष्ठा फ़ाउंडेशन पहले से इस प्रकार के कार्यक्रम करती आ रही है और आगे भी करती रहेगी। इस अवसर पर रश्मि अखौरी के अलावा संगीता अरोड़ा, सोम दत्त, मनोज व् सुमन आदि मौजूद रहे

 

 

 

 

 

 

 

 

दिन दहाडे पिस्तोल दिखाकर 10 लाख की फिरोती लेने का एक आरोपी काबू।

दिन दहाडे पिस्तोल दिखाकर 10 लाख की फिरोती लेने का एक आरोपी काबू।

दिन दहाडे पिस्तोल दिखाकर 10 लाख की फिरोती लेने का एक आरोपी काबू।

सीआईए स्टाफ जींद की टीम में फिरोती के आरोपी शिव उर्फ शिब्बु वासी विकाश नगर जींद को काबू किया है।

दिनांक 26.10.2021 को नितिन गोयल वासी रामराय गेट जींद ने थाना शहर जींद में शिकायत दर्ज करवायी कि पुरानी अनाज मंडी जींद में वर्धमान स्टील के नाम से लोहे की दुकान है। जब वह दुकान पर था तब उसके पास शिव उर्फ शिब्बु का फोन आया कि कल मुकेश गिरी की दुकान पर आकर मिलना। अगले दिन वह खुद उसे बुलाने आया और कहा कि मुकेश व वजीर वासी पौकरीखेडी तुम्हे बुला रहे हैं। जब वह उसके साथ मुकेश गिरी की दुकान पर गया तो 5-6 लडके अपने हाथ में पिस्तोल लिए हुए थे अदंर मुकेश गिरी व वजीर पहलवान बैठा था जिसके पास भी पिस्तोल था। उन्होने उससे 25 लाख रुपये की मांग की व मना करने पर मारने पीटने लगे। तब उसने अपने भाई विपुल को बुलाया तो उसके साथ भी मारपीट की और कहा कि जल्द 10 लाख रुपये मंगवालो नही तो दोंनो को मार देगें। तब उसने अपने भाई विकाश को फोन करके कहा कि किरयाना स्टोर से 10 लाख रुपये दे देना जो शिब्बु मोटरसाईकिल पर जाकर 10 लाख रुपये लेकर आया औऱ वे सब वहां से एक कार में बैठकर फरार हो गए। जिस पर थाना शहर जींद में मामला दर्ज किया गया था।

*सीआईए स्टाफ ईंचार्ज निरीक्षक अनुप सिंह* ने बताया कि सहायक उप निरीक्षक नरेश कुमार द्वारा गुप्त सूचना के आधार पर आरोपी शिव उर्फ शिब्बु वासी विकाश नगर जींद को भिवानी रोड जींद से काबू कर लिया गया है। आरोपी ने पूछताछ में बताया कि उसने मुकेश गिरी, वजीर पहलवान, प्रदीप, बिन्नी व अमित के साथ मिलकर नितिन और विपुल गोयल को मुकेश गिरी की दुकान पर बुलाकर असला दिखाया व मारपीट की और 10 लाख रुपए की फिरौती मांगी व रुपए लेकर फरार हो गए। आरोपी को अदालत में पेश कर 4 दिन का रिमांड हासिल किया गया जिस दौरान असला व पैसे की बरामदगी की जाएगी व अन्य आरोपियों के ठिकानों का पता लगाया जाएगा। आरोपी से पुछताछ पर वारदात में प्रयोग मोटरसाईकिल बरामद कर ली गई।

 

सीआईए स्टाफ जींद की टीम में फिरोती के आरोपी शिव उर्फ शिब्बु वासी विकाश नगर जींद को काबू किया है।

 

दिनांक 26.10.2021 को नितिन गोयल वासी रामराय गेट जींद ने थाना शहर जींद में शिकायत दर्ज करवायी कि पुरानी अनाज मंडी जींद में वर्धमान स्टील के नाम से लोहे की दुकान है। जब वह दुकान पर था तब उसके पास शिव उर्फ शिब्बु का फोन आया कि कल मुकेश गिरी की दुकान पर आकर मिलना। अगले दिन वह खुद उसे बुलाने आया और कहा कि मुकेश व वजीर वासी पौकरीखेडी तुम्हे बुला रहे हैं। जब वह उसके साथ मुकेश गिरी की दुकान पर गया तो 5-6 लडके अपने हाथ में पिस्तोल लिए हुए थे अदंर मुकेश गिरी व वजीर पहलवान बैठा था जिसके पास भी पिस्तोल था। उन्होने उससे 25 लाख रुपये की मांग की व मना करने पर मारने पीटने लगे। तब उसने अपने भाई विपुल को बुलाया तो उसके साथ भी मारपीट की और कहा कि जल्द 10 लाख रुपये मंगवालो नही तो दोंनो को मार देगें। तब उसने अपने भाई विकाश को फोन करके कहा कि किरयाना स्टोर से 10 लाख रुपये दे देना जो शिब्बु मोटरसाईकिल पर जाकर 10 लाख रुपये लेकर आया औऱ वे सब वहां से एक कार में बैठकर फरार हो गए। जिस पर थाना शहर जींद में मामला दर्ज किया गया था।

 

*सीआईए स्टाफ ईंचार्ज निरीक्षक अनुप सिंह* ने बताया कि सहायक उप निरीक्षक नरेश कुमार द्वारा गुप्त सूचना के आधार पर आरोपी शिव उर्फ शिब्बु वासी विकाश नगर जींद को भिवानी रोड जींद से काबू कर लिया गया है। आरोपी ने पूछताछ में बताया कि उसने मुकेश गिरी, वजीर पहलवान, प्रदीप, बिन्नी व अमित के साथ मिलकर नितिन और विपुल गोयल को मुकेश गिरी की दुकान पर बुलाकर असला दिखाया व मारपीट की और 10 लाख रुपए की फिरौती मांगी व रुपए लेकर फरार हो गए। आरोपी को अदालत में पेश कर 4 दिन का रिमांड हासिल किया गया जिस दौरान असला व पैसे की बरामदगी की जाएगी व अन्य आरोपियों के ठिकानों का पता लगाया जाएगा। आरोपी से पुछताछ पर वारदात में प्रयोग मोटरसाईकिल बरामद कर ली गई।