By NIRMAL SANDHU
बिलासपुर, 08 नवम्बर (NIRMALSANDHU )- महर्षि वेद व्यास की कर्मस्थली बिलासपुर में प्रत्येक वर्ष कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर आयोजित होने वाले कपाल मोचन मेला को लेकर साफ सफाई के कार्य किए जा रहे है।
जसपाल सिंह गिल बताया कि उपमंडल बिलासपुर में श्री कमाल मोचन-श्री आदिबद्री मेला का आयोजन कार्तिक मास में किया जाता है जिसमें भारी सख्या में श्रद्घालु भारतवर्ष के विभिन्न राज्यों से आते है। उन्होंने आमजन के स्वास्थ्य एवं हितों को ध्यान में रखते हुए कहा कि सभी व्यक्ति कोविड माहमारी के बचाव के कारण जो हिदायतें दी गई है उनका पालन करें।
सोमवार को एसडीएम जसपाल सिंह ने मेले में हो रहे कार्यों व सरोवरों की साफ-सफाई व पानी भराई को लेकर सरोवरों का जायजा लिया। उन्होंने कहा कि तीनों सरोवरों की साफ सफाई होने के बाद सरोवरों में पानी भरना शुरू कर दिया गया । उन्होंने कहा कि समय से पहले सभी कार्य पूरे कर लिए जायेंगे। इस मौके पर उन्होंने सरोवरों के आस-पास व मंदिरों के एरिया में साफ सफाई की व्यवस्था, टॉयलेट व लाइटें को भी चेक किया।
उन्होंने संबंधित अधिकारियों से कहा कि सभी स्थानों की साफ सफाई अच्छे से की जाए ताकि किसी भी परेशनी का सामना न करना पड़े। उन्होंने कहा कि साफ सफाई के साथ किसी भी तरह का समझौता नही किया जाएगा। उन्होंने कहा कि पूरे कपालमोचन मेले की साफ सफाई का कार्य पूरे जोर – शोर से चल रहा है, डेंगू के संक्रमण को देखते हुए व मच्छरों के प्रकोप को रोकने के लिए स्वस्थ्य विभाग द्वारा मेला एरिया में कीटनाशक छिकाओ के साथ साथ फोगिंग भी की जा रही है , और समय समय पर फोगिंग का कार्य चलता रहेगा। उन्होंने सभी संस्थाओं के प्रधानों से कहा कि अपने आस पास की जगह को साफ रखें व पानी खड़ा न हो इसके लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।
इस मौके पर तहसीलदार तरुण सहोता, खंड विकास एवं पंचायत कार्यालय से ग्राम सचिव विजयंत प्रकाश, भूपिंदर, राजेश कुमार, सूचना केंद्र सहायक शमशाद अली व अन्य कर्मचारी भी उपस्थित थे।
30 नशा रोगियों के लिए पहला बैच आज से कलेसर मठ में, यहां होंगे मोटिवेशनल लेक्चर व खेलकूद
30 नशा रोगियों के लिए पहला बैच आज से कलेसर मठ में, यहां होंगे मोटिवेशनल लेक्चर व खेलकूद
पुलिस प्रवक्ता चमकौर सिंह ने बताया कि नशा मुक्ति मुहिम के तहत मंगलवार को लघु सचिवालय में पुलिस अधीक्षक कमलदीप गोयल ने रिव्यू बैठक की। इस दौरान 18 और नए युवा आए। जो नशा छोड़ना चाहते हैं। इनमें एक युवती भी थी। वह भी स्मैक की लत की शिकार है। पुलिस अधीक्षक ने सभी से अलग-अलग कर बात की और उन्हें इलाज कराने के लिए तैयार किया। बैठक में रिटायर्ड प्रोफसर बी मदन मोहन, रिटायर्ड प्रिंसिपल विभा गुप्ता व अभियान के जिला संयोजक अधिवक्ता सुशील आर्य सहित सभी एनजीओ संचालक मौजूद रहे। यहां अम्बाला रेंज की आईजी भारती अरोड़ा के प्रयासों की सराहना की गई।पुलिस अधीक्षक कमलदीप गोयल ने कहा कि जिस प्रयास को लेकर यह मुहिम शुरू की गई थी। वह सफल होती दिख रही है, क्योंकि अब युवा नशा छोड़ने के लिए आगे आ रहे हैं। अभी डि ड्रग एडिक्शन हेल्पलाइन 8818001383 पर 180 काल आ चुकी है। 125 लोगों का रजिस्ट्रेशन हो चुका है। इनमें से 100 युवकों को इलाज शुरू करा दिया गया है।
कलेसर मठ में लगेगा कैंप : पुलिस की ओर से नशा छोड़ने के लिए इलाज करा रहे युवाओं के लिए कैंप लगाया जाएगा। कलेसर मठ में यह कैंप लगेगा। पहले पुलिस विभाग की ओर से पुलिस लाइन में यह कैंप लगाया जाना था, लेकिन वहां पर पर्याप्त सुविधा नहीं हो सकी थी। जिस पर अब मठ में यह कैंप लगाने का निर्णय लिया गया। इसमें भी 30-30 के बैच में युवाओं को रखा जाएगा। पहले चरण के कैंप में 30 युवाओं काे रखा जाएगा। उनके रहने खाने व दवाईयों का खर्च पुलिस विभाग की ओर से वहन किया जाएगा। यदि किसी के घर में कोई राशन या अन्य वस्तु की जरूरत है, तो वह भी पुलिस की ओर से दी जाएगी। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि कैंप में मोटिवेशनल लेक्चर, खेल कूद की भी सुविधा होगी। जिससे युवा इस कैंप में पिकनिक की तरह से आए। तभी वह नशे से दूर होंगे।
दो शातिर चोर गिरफ्तार, करीब 10 लाख कीमत के महंगे मोबाइल फोन बरामद।
दो शातिर चोर गिरफ्तार, करीब 10 लाख कीमत के महंगे मोबाइल फोन बरामद।
पुलिस प्रवक्ता चमकौर सिंह ने बताया कि पुलिस अधीक्षक कमलदीप गोयल ने सभी थाना प्रबंधक चौकी इंचार्ज व अपराध यूनिट्स को अपराध व अपराधियों पर नकेल कसने के सख्त निर्देश दिए हुए हैं।इन्हीं निर्देशों के तहत कार्रवाई करते हुए पुलिस की स्पेशल सेल की टीम ने मोबाइल की दुकान में सेंध लगाकर चोरी करने के मामले में दो युवकों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। आरोपियों से भारी मात्रा में कीमती मोबाइल भी बरामद हुए हैं। आरोपियों को कोर्ट में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया.सेल के इंचार्ज राजेश राणा ने बताया कि उनकी टीम को गुप्त सूचना मिली कि खेड़ी लक्खा सिंह के पास चितंग नहर पटरी पर दो युवक घूम रहे हैं। इस सूचना के आधार पर उप निरीक्षक रणबीर, एएसआई मोकम सिंह, विनोद, विपिन, सुरेंद्र की टीम का गठन किया गया। टीम ने मौके पर जाकर वहां घूम रहे दोनों युवकों को गिरफ्तार किया। पूछताछ हो जिनकी पहचान सिली खुर्द निवासी निखिल व बूबका निवासी गौरव के नाम से हुई। आरोप में पूछताछ में चोरी के मामले का खुलासा किया। जिन्हें कोर्ट में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया। इंचार्ज राजेश राणा ने बताया कि 30 अक्टूबर को खेड़ी लक्खा सिंह निवासी आशीष ने पुलिस को शिकायत दी कि उसकी खेड़ा लक्खा सिंह ने मोबाइल की दुकान है। रात के समय चोरों ने दुकान में सेंध लगाकर वहां से कीमती मोबाइल चोरी कर लिये। जांच में सामने आया कि आरोपियों ने वहां से 22 कीमती मोबाइल एप्पल के चोरी किए। यह मामला सुलझाने का जिम्मा स्पेशल सेल की टीम को दिया गया। टीम ने दोनों आरोपियों को इस मामले में गिरफ्तार किया। आरोपियों से करीब 10 लाख की कीमत के मोबाइल फोन बरामद किए हैं।