जगाधरी वर्कशॉप से श्री गुरु गोविंद सिंह जी के प्रकाश पर्व के उपलक्ष पर नगर कीर्तन निकाला गया

वाहो वाहो गोबिंद सिंह आपे गुर चेला

 

श्रद्धा और उत्साह के साथ जगाधरी वर्कशॉप से श्री गुरु गोविंद सिंह जी के प्रकाश पर्व के उपलक्ष पर नगर कीर्तन निकाला गया संगत में बेहद उत्साह रहा नगर कीर्तन की शुरुआत जगाधरी वर्कशॉप के सिंह सभा गुरुद्वारा साहिब से हुई और आसपास के सारे इलाकों में नगर कीर्तन निकलता हुआ वापिस गुरुद्वारे तक पहुंचा नगर कीर्तन में सबसे आगे गतका पार्टी अपना जौहर दिखा रही थी जिसे देखकर हर कोई हैरान था संगत पूरी उत्साहित थी नगर कीर्तन के लिए सुंदर पालकी साहिब सजाई गई पालकी साहिब जिस मार्ग से निकल रही थी संगत सफाई कर रही थी और फूलों की वर्षा की जा रही थी नगर कीर्तन में पंज प्यारे और चार साहिबजादे आकर्षण का केंद्र बने हुए रहे नगर कीर्तन में इस्त्री कीर्तनी जथा और संगत वाहेगुरु जाप करते हुए चल रहे थे 

 

नगर कीर्तन के हुआ भव्य स्वागत

नगर कीर्तन जिस इलाके से निकला श्रद्धालुओं ने भव्य स्वागत किया हर जगह लंगर प्रसाद वितरित किया गया जगाधरी वर्कशाप में युवा क्लब के सुनील झा ने बताया की सभी के सहयोग से बिस्कुट प्रसाद का वितरण किया गया नए साल की शुरुआत में नगर कीर्तन का आयोजन हुआ 9 दिसंबर को प्रकाशोत्सव मनाया जायेगा