27 सितंबर के भारत बंद के लिए दिशा-निर्देश जारी किए – एम्बुलेंस, अस्पताल, पेपर देने वाले छात्र, चिकित्सा सेवाओं, अग्निशमन सेवाओं आदि जैसी आपातकालीन सेवाओं को छूट दी जाएगी

संयुक्त किसान मोर्चा,बाडोपट्टी टोल

● आज संयुक्त किसान मोर्चा,बाडोपट्टी टोल पर 58 गांवों की मीटिंग।
●27 को बाडोपट्टी टोल और बरवाला के आसपास के इलाके में रहेगा बिल्कुल बंद रहेगा।

● “मोदी करेगा मंडी बंद, हम करेंगे भारत बंद”

●15 से ऊपर जगहों पर बरवाला में बंद रहेगा। साईकल से जहाज़ तक होंगे बन्द।

● टोल,नैशनल हाईवे,हाईवे,मुख्य चौपटे-चौक और रेल भी बंद रहेगी।

●संयुक्त किसान मोर्चा,हिसार 27 सितंबर के भारत बंद के लिए दिशा-निर्देश जारी किए – एम्बुलेंस, अस्पताल, पेपर देने वाले छात्र, चिकित्सा सेवाओं, अग्निशमन सेवाओं आदि जैसी आपातकालीन सेवाओं को छूट दी जाएगी – बंद शांतिपूर्ण रहेगा।

आज बाडोपट्टी टोल पर संयुक्त मजदूर किसान मोर्चा टोल कमेटी के नेतृत्व में 275 वें दिन भी धरना-प्रदर्शन जारी रहा। धरने की अध्यक्षता संयुक्त रुप से मनोहर लाल मलिया, वजीर सरोहा और सरपंच सुजान सिंह ने की।
आज धरने पर कर्मचारी में समर्थन करने पहुंचे। इसमें सर्व कर्मचारी संघ उकलाना और बरवाला, रिटायर्ड कर्मचारी संघ उकलाना और बरवाला ने संयुक्त रुप से प्रदर्शन करते हुए बाडोपट्टी टोल पर किसान आंदोलन को समर्थन किया और कहां आने वाले 27 सितंबर को संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर राष्ट्रव्यापी बंद में भी सर्व कर्मचारी संघ और रिटायर्ड कर्मचारी संघ बढ़-चढ़कर हिस्सेदारी करेगा ।उन्होंने कहा सरकार कृषि के तीन काले कानून वापिस ले। बंद को पूरी तरह से शांतिपूर्ण प्रदर्शन करेंगे।
धरने में सर्व कर्मचारी संघ के स्टेट के नेता सुबे सिंह कादियान, वजीर सिंह सरोहा , दीवान सैनी,मोहनलाल, मास्टर फूल सिंह, मोहम्मद इशाक, प्रीतम, सुरेश कुमार ,सूरत सिंह ,धर्मपाल, अजमेर, नरेंद्र ,रमेश ,कुलदीप, दीपक, रामपाल ,मनोहर लाल, रवि बरवाला आदि।

संयुक्त किसान मोर्चा,बाडोपट्टी टोल के 58 गांवों की मीटिंग मास्टर मोलड़ सिंह आर्य,कांसी राम बर्की खेड़ी, सुन्दर पनिहारी की संयुक्त अध्यक्षता में हुई।
संयुक्त किसान मोर्चा,बाडोपट्टी टोल से किसान नेताओं ने बताया कि 27 सितंबर 2021 को भारत बंद के लिए बाडोपट्टी टोल से लगते तमाम जनता एवं घटक संगठनों से और समाज के सभी वर्गों से किसान आन्दोलन के समर्थन में भारत बंद में सहयोग की अपील की है और बंद के लिए सभी गांव में मुनीयादी करवा कर बंद की अपील की है, ताकि जनता को असुविधा न हो। इसके लिए अखबार, सोशल मीडिया, गांव गांव में मुनियादी और रिक्शा और गाड़ियों के द्वारा अनाउंसमेंट में करवा दी जाएगी।
बंद शांतिपूर्ण और स्वैच्छिक होगा और आपातकालीन सेवाओं को छूट दी जाएगी। भारत बंद 27 सितंबर को सुबह 6 बजे से शाम 4 बजे तक रहेगा। दिन के लिए मुख्य बैनर या थीम “किसान विरोधी मोदी सरकार के खिलाफ भारत बंद”, “मोदी करेगा मंडी बंद, हम करेंगे भारत बंद” इत्यादि रहेगा। बंद 27 सितंबर 2021 को केंद्र और राज्य सरकारों के कार्यालयों, बाजारों, दुकानों और कारखानों, स्कूलों, कॉलेजों और अन्य शैक्षणिक संस्थानों, विभिन्न प्रकार के सार्वजनिक परिवहन और निजी परिवहन, सार्वजनिक कार्यों और कार्यक्रमों को बंद करने की मांग करेगा।
यहां रहेगा बंद बाडोपट्टी टोल पर, तलवंडी बाईपास, जेवरा,बालक चौपटा, राजली खानपुर नहर के पास, गुराना, ज्ञान पुरा बस स्टैंड, खेड़ी चौपटा, बनभौरी गांव, सुरेवाला चौंक,अग्रोहा रोड़ रेलवे फाटक के पास, पाबड़ा ,बरवाला बाईपास टोहाना रोड़ रामदेव स्कूल के पास आदि गांव में बंद किया जाएगा।

आज कि मीटिंग में राजू भगत सरसौद, बलवान बैनीवाल, मास्टर महेंद्र सिंह पुनिया,गाबा सिंह, रमेश सरपंच, राजेश नम्बरदार, रामप्रवेश,काला इशरहेड़ी, बलबीर नम्बरदार, बब्लू नम्बरदार राजली, राममेहर सरपंच, रमेश जुगलान,सन्दीप मुवाल, जितेन्द्र बूरा, अंग्रेज, सन्तोष पातड़ सुरेवाला, संतोष बिछपड़ी,रवि पुनिया ब्याणा खेड़ा, मनजीत पनिहारी, सुधन जेवरा,रामफल बालक,इन्द्र सरसौद, कुलदीप भ्याण, विरेन्द्र नैन, रामकुमार सैनी नम्बरदार, महासिंह सिंधु, प्रेमा चहल,सतबीर बलोदा, ईश्वर बाडोपट्टी, अमरसिंह हिसार,काला राजली,शिला, शमशेर प्रधान खरकपुनिया आदि साथी शामिल रहे।