Karnal- हरियाणा रोडवेज की बसें होंगी हाईटेक

चंडीगढ़: आने वाले दिनों में हरियाणा रोडवेज की लुक बिल्कुल बदली हुई नजर आएगी। प्रदेश के परिवहन मंत्रालय ने बड़े स्तर पर बसों में परिवर्तन करने का निर्णय लिया है। इसके लिए राज्य सरकार ने हरियाणा रोडवेज के बेडे में फिलहाल 809 बसें शामिल की जा रही हैं। इनमें से 350 बसों में मोबाईल चार्जर और इन्वर्टर जैसी आधुनिक सुविधाएं दी जा रही हैं। नई आ रही बसों को टाईअप के बाद अशोक लीलैंड से खरीदा गया है, जोकि बीएस-6 की खूबियों से लैस हैं। इन बसों की आखिरी सीट को रेल बर्थ की तरह से बनाया जा रहा है, ताकि परिवहन विभाग के स्टॉफ को वह बर्थ दी जा सके, ताकि उन्हें लंबे रूट पर जाने में किसी भी प्रकार की दिक्कत ना आए। राज्य के परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा ने बताया कि इन बसों को आईसीएटी मानेसर से पास करवाया जा रहा है। वहां से स्वीकृति मिलते ही इन बसों को सडक़ पर उतार दिया जाएगा। मंत्री के अनुसार हरियाणा परिवहन की बसें एक तरह से आम आदमी का जहाज है और उन्हें इसमें पूरी सुविधाएं मिलनी चाहिएं।

 

नई चेसिस खरीदी हैं। 

 

अब इन चेसिस पर नए डिजाईन की बसें तैयार की जा रही हैं। इन बसों में वह आधुनिक सुविधाएं भी दी जाएंगी, जिसकी लोगों को बहुत अधिक जरूरत होती हैं। इन बसों को मॉडर्न आधार पर तैयार किया जा रहा है। जल्द ही हरियाणा परिवहन की बसें देश भर में मिसाल बनने जा रही हैं। खास बात तो यह है कि इन बसों में ना केवल मोबाईल चार्जर फिट किए जाएंगे, बल्कि इंर्वटर भी लगाए जा रहे हैं, ताकि इन बसों को आधुनिक रूप देकर देश की नंबर-1 परिवहन सेवा बनाया जा सके।बसों में होंगे मोबाईल चार्जरबताया गया है कि हरियाणा परिवहन की बसों में और भी बदलाव किए गए हैं। जैसे उनमें अब 52 की बजाए 56 सीटें होंगी, ताकि अधिक सवारियों को बस में यात्रा करने का अवसर मिले और खड़े होने की बजाए सीट पर बैठकर ही यात्रा करें। बताया गया है कि हरियाणा सरकार ने हाल ही में 809 चेसिस खरीदी हैं, जिन पर गुरूग्राम में बॉडी बनाने का काम तेज गति से चल रहा है। अधिकारिक सूत्रों के अनुसार इन बसों की लंबाई में भी बढ़ोत्तरी की गई है, ताकि बस में सवार होने वाले लोगों को पूरा स्पेस मिल सके और वह आराम दायक यात्रा करे।

बसों में किए गए हैं ये बदलाव

बताया गया है कि हरियाणा परिवहन की बसों में और भी बदलाव किए गए हैं। जैसे उनमें अब 52 की बजाए 56 सीटें होंगी, ताकि अधिक सवारियों को बस में यात्रा करने का अवसर मिले और खड़े होने की बजाए सीट पर बैठकर ही यात्रा करें। बताया गया है कि हरियाणा सरकार ने हाल ही में 809 चेसिस खरीदी हैं, जिन पर गुरूग्राम में बॉडी बनाने का काम तेज गति से चल रहा है। अधिकारिक सूत्रों के अनुसार इन बसों की लंबाई में भी बढ़ोत्तरी की गई है, ताकि बस में सवार होने वाले लोगों को पूरा स्पेस मिल सके और वह आराम दायक यात्रा करे।

 

 

मिसाल बनेंगी हरियाणा की बसें

 

परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा ने बताया कि हरियाणा की बसें देश के विभिन्न हिस्सों में जाती हैं। हरियाणा परिवहन अपनी सेवाओं के लिए कई पुरस्कार भी ले चुकी है। अब हरियाणाा परिवहन की शक्ल व सूरत को पूरी तरह से बदला जा रहा है। पूरे देश में हरियाणा परिवहन की बसें अपने आधुनिक मॉडलों की वजह से एक उदाहरण बनने जा रही हैं। उन्होंने कहा कि हर संकट में हरियाणा परिवहन के स्टॉफ ने लोगों की सेवा की है और उसे अपना धर्म समझा है। इसलिए वह अपने स्टॉफ को हर संभव सहयोग देते हैं, ताकि इस एकजुटता से हरियाणा रोडवेज को देश की नंबर एक परिवहन सेवा बनाया जा सके।