आजमगढ़ में नगर कोतवाली क्षेत्र के ब्रम्हस्थान स्थित अशोक नगर कालोनी में बुधवार को संदिग्धावस्था में आवास विकास परिषद के जेई की मौत हो गई।
SEE MORE:
- KARNAL- एक तरफा प्यार, शादी तय होने पर गुस्से में सिरफिरे ने बीच सड़क युवती को हथौड़ा मारा,
- KARNAL-PPF या सुकन्या समृद्धि योजना: कहां निवेश पर मिलेगा सबसे ज्यादा रिटर्न? चेक करें डिटेल
मकान के बाथरूम में शावर से लटकता हुआ उसका शव मिला। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
बलिया जनपद के सिकंदरपुर थाना क्षेत्र के बाछापुर गांव निवासी 35 वर्षीय पंकज कुमार यादव पुत्र आशाराम राम यादव जनपद में आवास विकास परिषद में जेई के पद पर तैनात था। शहर के ब्रम्हस्थान में किराए के मकान में पत्नी व 10 साल की बेटी के साथ रहता था। पंकज के पिता आशाराम यादव चंदौली में मकान बना कर रहते हैं।
पंकज विभागीय काम से लखनऊ गया था। मंगलवार की रात वह घर लौटा था। परिजनों ने बताया कि पति व पत्नी अलग-अलग कमरे में सो रहे थे। बुधवार को पत्नी रेखा उर्फ किरन पंकज को जगाने गई तो वह कमरे में नहीं था।
खोजने पर बाथरूम में शावर से शव लटकता मिला। घटना की जानकारी होते ही आस-पास के लोगों की भीड़ जुट गई। स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पिता व भाई ने हत्या की आशंका जताई।
कोतवाली प्रभारी डीके श्रीवास्तव ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर ही स्थिति स्पष्ट होगी।