72 घण्टों के अंदर धान की पेमेंट, उपायुक्त ने व्यवस्थाओं की जांच करने इन्द्री, ब्याना व कुंजपुरा अनाज मंडियों का किया दौरा।

किसानो को हो रही 72 घण्टों के अंदर धान की पेमेंट, आमद के साथ-साथ लिफ्टिंग का कार्य भी जोरों पर – उपायुक्त निशांत कुमार यादव।

उपायुक्त ने व्यवस्थाओं की जांच करने इन्द्री, ब्याना व कुंजपुरा अनाज मंडियों का किया दौरा।

इन्द्री/करनाल 19 अक्तूबर, उपायुक्त निशांत कुमार यादव ने मंगलवार को इन्द्री व कुंजपुरा की अनाज मंडी तथा खरीद केन्द्र ब्याना का दौरा कर किसानो को उनकी उपज की समय पर अदायगी और धान उठान जैसी व्यवस्थाओं की जांच की। बता दें कि इन्द्री अनाज मण्डी में अब तक 55 प्रतिशत से अधिक धान की आमद हो चुकी है और सीजन करीब अगले 8 दिन तक चलेगा। उन्होंने बताया कि मंडी में अब तक कुल आवक की 70 प्रतिशत लिफ्टिंग हो चुकी है तथा किसानो को 66 करोड़ से अधिक की पेमेंट भी की जा चुकी है। उन्होंने कहा कि पेमेंट 72 घण्टे के अंदर ही हो, इसके प्रयास जारी रहेंगे। उन्होंने मंडी अधिकारियों तथा खरीद के नोडल व एसडीएम इन्द्री सुमित सिहाग को निर्देश दिए कि मंडी में जो धान बोरियों में डाला जा चुका है, उसकी साथ-साथ लिफ्टिंग सुनिश्चित रहे । उन्होंने कहा कि ट्रांसपोर्टर की ओर से जितने ट्रकों को लिफ्टिंग में लगाया गया है, उनकी जांच करें, बताए गए सभी ट्रकों को एक लाईन में खड़ा करवाकर गिनती करें।

किसानो से की अपील, 5 से 9 बजे तक ही गेट पास कटवाएं- निरीक्षण के दौरान उपायुक्त ने कहा कि सरकार की ओर से गेट पास का समय 5 से 7 बजे का है, लेकिन किसानो की सुविधा को देखते करनाल में इसे 9 बजे तक किया गया है। किसान इस अवधि में ही गेट पास कटवाएं, 9 बजे के बाद बेशक अपनी ट्राली लाईन में लगा दें, लेकिन 5 बजे ही मंडी में प्रवेश करना होगा। उन्होंने मंडी में पड़ी धान की ढेरियों में मशीन से नमी चैक करवाकर देखी। उन्होंने यह भी कहा कि जो शरारती तत्व व्यवस्था बिगाडऩे की कोशिश करेगा, उससे सख्ती से निपटेंगे। मीडिया कर्मियों से बात करते उन्होंने बताया कि अनियमितताओं के एक-दो मामलो में आढ़तियों के लाईसेंस निलम्बित किए गए हैं और एफ.आई.आर. भी दर्ज की गई है।

ब्याना खरीद केन्द्र का दौरा कर व्यवस्थाओं को जांचा- इसके पश्चात उपायुक्त ने ब्याना स्थित खरीद केन्द्र का दौरा किया। उन्होंने मार्किटिंग बोर्ड, आढ़ती व किसानो से बात की और सभी ने व्यवस्थाओं से संतुष्ट बताया। लिफ्टिंग और पेमेंट की जानकारी लेकर उन्होंने बताया कि इस खरीद केन्द्र पर अब तक किसानो को धान की 67 प्रतिशत पेमेंट की जा चुकी है और इतनी ही लिफ्टिंग भी हो चुकी है। उन्होंने मंडी में मौजूद धान की सफाई करने वाली मशीन को भी चलवाकर देखा। आढ़तियों की मांग पर कहा कि चालू सीजन के बाद खरीद केन्द्र के क्षतिग्रस्त दीवार के हिस्से को ठीक करवा दिया जाएगा।

कुंजपुरा अनाज मंडी का किया दौरा- उपायुक्त ने इसके बाद कुंजपुरा स्थित अनाज मंडी का दौरा किया तथा वहां मौजूद एस.डी.एम. करनाल गौरव कुमार, ड्यूटी मजिस्ट्रेट बीडीपीओ करनाल, हैफेड व खाद्य एंव आपूर्ति विभाग खरीद एजेंसियों तथा मार्किटिंग बोर्डे के सचिव से धान की आमद, किसानो को पेमेंट व लिफ्टिंग की जानकारी ली। बता दें किकुंजपुरा अनाज मंडी में अब तक 3 लाख 61 हजार 954 क्विंटल धान की आमद हो चुकी है। इसमें खरीद केन्द्र घीड़ की 1 लाख 1 हजार 935 क्विंटल धान शामिल है। खास बात यह है कि कुल आमद में से 2 लाख 94 हजार 805 क्विंटल यानि 85 प्रतिशत से अधिक धान की लिफ्टिंग भी की जा चुकी है, जहां तक किसानो को पेमेंट की बात है, करीब 88 प्रतिशत हैफेड तथा 64 प्रतिशत फूड एंड सप्लाई की ओर से किसानो को पेमेंट की जा चुकी है। उपायुक्त ने मंडी में मौजूद अधिकारियों से कहा कि लिफ्टिंग पर पूरा फोकस रखें और ट्रांसपोर्टर द्वारा लगाए गए ट्रकों की गिनती करें। इस अवसर पर एस.डी.एम. करनाल गौरव कुमार तथा मार्किट कमेटी के पूर्व चेयरमैन ईलम सिंह भी मौजूद थे।