पानीपत रिफाइनरी में ऑनसाइट आपदा ड्रिल का अभ्यास सम्पन्न

पानीपत रिफाइनरी में ऑनसाइट आपदा ड्रिल का अभ्यास सम्पन्न

 

: पानीपत रिफाइनरी एवं पेट्रोकेमिकल कॉम्पलेक्स (पीआरपीसी) में विभिन्न विभागों की तैयारियों, कार्यसाधकता और दिए गए दिशानिर्देशों के अनुसार आपातकालीन समन्वयकों द्वारा कार्य प्रणाली के उचित आंकलन करने हेतु पानीपत रिफाइनरी के ए वी यू–I में एक ऑनसाइट आपदा ड्रिल का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया ।
इस ड्रिल में ए वी यू–I मे नेफ़्था रिफ्लक्स ड्रम से जुड़े टेम्परेचर इंडिकेटर फ्लेंज से हाइड्रोकार्बन (एल पी जी) के रिसाव के बाद आग का परिदृश्य लिया गया। स्थिति की गंभीरता को दर्शाते हुए सांय 05:24 बजे आपदा घोषित की गई तथा उसके बाद उससे होने वाले खतरों से बचने का गंभीरतापूर्वक अभ्यास किया गया।
आपातकालीन कॉल आते ही तुरंत पानीपत रिफाइनरी के मेन फायर स्टेशन एवं सेटेलाइट फायर स्टेशन से दमकल गाड़ियाँ साइट पर पहुँची। हाइड्रोकार्बन के रिसाव को आस पास फैलने से रोकने तथा ठंडा रखने के लिए वॉटर कर्टेन/ वॉटर स्प्रे सिस्टम/एच वी एल आर एम का इस्तेमाल किया गया और आग बुझाने के लिए डी सी पी का प्रयोग किया गया। इस आपदा ड्रिल के दौरान सभी आपातकालीन समन्वयकों ने अपनी भूमिका निभाते हुए आपदा प्रबंधन मे सहयोग दिया। गोपाल चंद्र सिकदर, कार्यकारी निदेशक एवं रिफाइनरी प्रमुख, पीआरपीसी को भी इस बारे सूचना दी गई जो तुरंत घटना स्थल पर पहुंचे और वरिष्ठ अधिकारियों के साथ स्थिति का आंकलन किया और उचित दिशा निर्देश दिए। उसके उपरांत लगभग एक घंटे के प्रयासों के बाद, सांय 06:04 बजे स्थिति पर पूरी तरह सफलतापूर्वक नियंत्रण कर स्थिति के सामान्य होने की घोषणा की गई।
इस अभ्यास के दौरान किसी भी जान, माल एवं संपत्ति का नुकसान नहीं हुआ । इसके मद्देनजर आपसी सहायता, साझेदार जैसे थर्मल पावर स्टेशन, एनएफएल को भी अलर्ट पर रखा गया। ड्रिल अभ्यास के बाद एक डिब्रीफिंग सत्र आयोजित किया गया, जहां आपातकालीन तैयारी योजना में और सुधार के लिए आपातकालीन समन्वयकों की दी गई रिपोर्ट की समीक्षा की गई । यह बैठक गोपाल चंद्र सिकदर, कार्यकारी निदेशक एवं रिफाइनरी प्रमुख की अध्यक्षता में संबन्धित वरिष्ठ अधिकारियों की उपस्थिति में की गई।