8 दिन बाद ये पॉपुलर कार ₹12000 हो जाएगी महंगी, नए RDE नॉर्म्स बन रहे कारों की मुसीबत

Hindustan Hindi News


ऐप पर पढ़ें

नए RDE नॉर्म्स के चलते होंडा की कार भी महंगी होने वाली है। देश के अंदर होंडा के लिए बेस्ट सेल्स वाली कार अमेज (Honda Amaze) भी अब महंगी होने वाली है। कंपनी 1 अप्रैल से अपनी इस सेडान की कीमतों में इजाफा करने वाली है। दरअसल, 1 अप्रैल से कार्बन एमिशन नॉर्म्स को लागू करने और इनपुट लागत बढ़ने की वजह से इस सेडान को खरीदना महंगा हो जाएगा। कंपनी ने बताया कि अमेज को 12000 रुपए महंगा करने का फैसला किया है। नई कीमत 1 अप्रैल से लागू हो जाएंगी। यानी इस कार को 12 हजार रुपए कम में खरीदने के लिए आपके पास 31 मार्च तक का टाइम है।

होंडा कार्स इंडिया के उपाध्यक्ष (मार्केटिंग एंड सेल्स) कुणाल बहल ने कहा, ”अमेज की कीमतें 1 अप्रैल से 12,000 रुपए तक बढ़ाए जाएंगे। यह वृद्धि कड़े उत्सर्जन नियमों के कारण उत्पादन लागत में बढ़ोतरी को ध्यान में रखकर की जा रही है।” उन्होंने कहा कि कंपनी मध्यम आकार की सेडान सिटी की कीमतों में कोई बदलाव नहीं करेगी। भारतीय वाहन उद्योग वर्तमान में अपने उत्पादों को अगले महीने से लागू होने वाले BS6 उत्सर्जन मानदंड के दूसरे चरण के अनुरूप बनाने के लिए काम कर रहा है।

31 मार्च के पहले खरीद लो मारुति की कार, 1 अप्रैल से फिर हो जाएंगी महंगी; कंपनी ने बताई इसकी वजह

2013 से भारत में बिक रही

होंडा अमेज को भारत में 2013 में लॉन्च किया गया था। जबकि इसका न्यू जनरेशन मॉडल 2018 में भारत में लॉन्च स था। इन दोनों मॉडल्स की 2021 के आखिर तक भारतीय बाजार में 4.6 लाख यूनिट्स की सेल्स हुई थी। न्यू जनरेशन होंडा अमेज ने 2 लाख यूनिट की बिक्री का आंकड़ा पार कर लिया है। अब 2022 में होंडा अमेज ने 5 लाख यूनिट्स का आंकड़ा पार कर लिया है। होंडा अमेज पर इस महीने 3,000 रुपए का कॉर्पोरेट डिस्काउंट के साथ लॉयल्टी बोनस दे रही है।

होंडा अमेज के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस

अमेज के पावरट्रेन में 1.2-लीटर i-VTEC पेट्रोल इंजन है, जो 90bhp और 110Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। वहीं, एक 1.5-लीटर i-DTEC डीजल इंजन है, जो 100bhp की पावर और 200Nm का टार्क जनरेट करता है। अमेज में ट्रांसमिशन ऑप्शन के लिए एक मैनुअल गियरबॉक्स और एक सीवीटी के बीच एक ऑप्शन मिलता है। अमेज को E, S, V और VX जैसे चार वेरिएंट्स में खरीदा जा सकता है।

हुंडई की कार खरीदने से पहले जान लो वेटिंग, किसी की 14 तो किसी की 32 सप्ताह बाद मिलेगी डिलीवरी

डिजाइन की बात करें तो अमेज में एलईडी प्रोजेक्टर हेडलैंप के साथ रिवाइज्ड फ्रंट बम्पर, एक ट्वीड फ्रंट ग्रिल और क्रोम सराउंड देखने को मिलता है। इसकें अलावा, लाइटिंग के लिए इस कार में LED हेडलैंप्स, फ्रंट फॉग लाइट और C-शेप LED टेललाइट जैसी सुविधाएं मिलती हैं। ORVMs के साथ 15-इंच के एलॉय व्हील्स और न्यू पेंट स्कीम मिलता है। इसे पांच रंगों-प्लैटिनम व्हाइट पर्ल, गोल्डन ब्राउन मैटेलिक, लूनर सिल्वर, मॉडर्न स्टील मेटैलिक और मेटैलिक रेडिएंट रेड में खरीदा जा सकता है। इसका माइलेज 24.7 kmpl है।



.