डॉक्टर सुशील गुप्ता आम आदमी पार्टी के सह प्रभारी सांसद सुशील गुप्ता ने देश और विशेष रूप से हरियाणा मे महिलाओ, बच्चों और वरिष्ठ लोगो की वर्तमान हालात

सरकार बनने पर, महिलाओ,बच्चों और वृद्ध समुदाय को कठोर धाराओं युक्त सुरक्षा कवच प्रदान करेंगे… डॉक्टर सुशील गुप्ता आम आदमी पार्टी के सह प्रभारी सांसद सुशील गुप्ता ने देश और विशेष रूप से हरियाणा मे महिलाओ, बच्चों और वरिष्ठ लोगो की वर्तमान हालात और उनकी सुरक्षा मे सरकारी विफलता पर बोलते हुए कहा की समाज के निर्माण को इन वर्गों की बहुत महत्वपूर्ण भूमिका हे. इन वर्गों के योगदान से ही आज जो समाजिक आदर्शो का निर्माण हुआ उससे ही समाज मे खुशयाली रही हे.मगर आज ये वर्ग इंसानी रूप से और सरकारी अनदेखी के कारण,प्रभावित हो चूका हे.इन वर्गों पर क्रूरता की सभी हद्दे पार हो रही हे. आज महिलाओ, बच्चों का शोषण उनपर अत्याचार और बाजुर्गो की हर स्तर पर अनदेखी हो रही हे.जिस के दुसप्रणाम आज विकराल समस्या के रूप मे सामने आ चुके हे . सुशील गुप्ता जी ने कहा की इन वर्गों को उनके हालात पर छोड़ दिया गया हे.ज़ब की इनको अधिकार के रूप मे इनकी सुरक्षा सुनिश्चित होने की व्यवस्था होनी चाहिए. सुशील गुप्ता ने कहा इनकी की,और देरी,बहुत भयानक सिद्ध हो जाये गी. इसलिए वो मांग करते हे की इन वर्गों पर ऐसे कानून और व्यवस्था होनी चाहिए की वह सुरक्षित रह सके. उन्होंने कहा की वह इस मुद्दे को आगामी संसद शेसन मे उठाये गे और पार्टी की तरफ से रूप रेखा, और व्यवस्था केसी हो को रूप रेखा,लोकसभा स्पीकर को मांग पत्र के रूप मे,सौंपे गे.उन्होंने ये भी कहा की आम आदमी पार्टी की दिल्ली सरकार की शक्तियां मे कटौती और काम मे रूकावटे पड़ने के बाद भी, इन वर्गों की सुरक्षा को कठोर निर्णय लिए जा रहे हे और हर वो कदम उठाया जा रहा हे, जो इन की सुरक्षा को जरुरी हे. सुशील जी ने बताया अरविन्द केजरीवाल जी की चाहत हे,इन वर्गों को कठोर धाराओं युक्त, पार्टी की सोच के तहत,सुरक्षा कवच मिलना चाहिए जो वह पंजाब, उत्तराखंड, उतर प्रदेश, हिमाचल मे लागू कर देंगे.जहा पार्टी की सरकारे बनने जा रही हे.