रादौर,12 अक्टूबर: वरिष्ठ कांग्रेसी नेता विक्रम सैनी की ओर से मंगलवार को शिव मंदिर रादौर धर्मशाला में डॉ. वीना चौधरी फाउंडेशन आई अस्पताल शाहबाद मारकंडा के सहयोग से निशुल्क नेत्र जांच शिविर का आयोजन करवाया गया। शिविर का शुभारंभ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्य विक्रम सैनी सारण ने दीप प्रज्वलित करके किया। शिविर में 450 से अधिक लोगों की आंखों की जांच डॉक्टरों की टीम के सदस्य मीना, गौरव, विपिन आदि ने की। शिविर में आए लोगों को निशुल्क दवाइयां वितरित की गई। शिविर में 217 लोगों को आंखों के चश्मे दिए गए। 94 लोगों को आंखों के लेंस डालने के लिए चयनित किया। इस अवसर पर वरिष्ठ कांग्रेसी नेता विक्रम सैनी ने कहा कि उनकी ओर से रादौर में पहली बार आंखों के निशुल्क शिविर का आयोजन किया गया है। जिसका सैकड़ों लोगों को लाभ मिला है। भविष्य में भी उनकी ओर से इसी प्रकार जरूरतमंदों के लिए शिविर लगाने का काम किया जाएगा। इस अवसर पर डॉ. एससी सैनी, कर्मवीर बकाना, संजय सैनी बकाना, संजीव राणा पालेवाला, साहब सिंह जठलाना, सतेंद्र राणा खजूरी, दुष्यंत राणा उन्हेडी, आस मोहम्मद, प्रदीप शर्मा, ईशु धवन, रिंकू मोहडी, मुकेश खजुरी, जयकिशन सैनी, कृष्ण प्रजापत, रमेश वाल्मीकि, दीपक पुजारा, सुनीत कांबोज, रामकिशन अलाहर, जयभगवान शर्मा, सतेंद्र धवन आदि मौजूद रहे।
रादौर – शिव मंदिर रादौर में आयोजित आंखों के शिविर का शुभारंभ करते वरिष्ठ कांग्रेसी नेता विक्रम सैनी।
रादौर – शिव मंदिर रादौर में आयोजित आंखों के शिविर में आंखों की जांच करते डॉक्टर।
रादौर – शिव मंदिर रादौर में आयोजित आंखों के शिविर में पहुंचे ग्रामीण।
रादौर – शिव मंदिर रादौर में आयोजित आंखों के शिविर में पहुंचे ग्रामीण।